Page Loader
विंडोज यूजर्स अब आईमैसेज को कर सकेंगे एक्सेस, माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया फीचर
माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल यह फीचर विंडोज इंसाइडर्स के लिए रोल आउट किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

विंडोज यूजर्स अब आईमैसेज को कर सकेंगे एक्सेस, माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया फीचर

Mar 02, 2023
09:42 am

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स फोन लिंक ऐप के माध्यम से आईमैसेज को एक्सेस कर सकेंगे। द वर्ज के अनुसार, फोन लिंक ऐप ब्लूटूथ के माध्यम से विंडोज उपकरणों को आईफोन से जोड़कर काम करती है, जिससे यूजर्स सीधे आईमैसेज ऐप पर मैसेज भेज सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को उन व्यक्तियों के साथ चैट करने में उपयोगी साबित होगा, जिनके पास आईफोन है।

सीमाएं

फीचर की हैं कुछ सीमाएं

विंडोज यूजर्स इस फीचर के साथ फोन लिंक ऐप के माध्यम से आईमैसेज को एक्सेस कर सकेंगे, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स तस्वीरें नहीं शेयर कर सकेंगे और साथ ही किसी ग्रुप में भी शामिल नहीं हो सकते। माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल यह फीचर विंडोज इनसाइडर्स के लिए रोल आउट किया है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।