Page Loader
OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने किया मुकदमा, लगाए ये आरोप
OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ 8 नए प्रकाशनों ने किया मुकदमा

OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने किया मुकदमा, लगाए ये आरोप

May 01, 2024
03:30 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI को एक बार फिर मुकद्दमे का सामना करना पड़ रहा है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो ट्रिब्यून, न्यूयॉर्क डेली न्यूज और ऑरलैंडो सेंटिनल सहित कुल 8 प्रकाशनों का एक समूह माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI पर मुकदमा कर रहा है। AI के क्षेत्र में काम करने वाली दोनों ही कंपनियां पहले से ही कॉपीराइट उल्लंघन के कई अन्य मुकदमों का सामना कर रही हैं।

आरोप

नए मुकदमें में क्या लगा आरोप?

इस विशेष मुकदमे में एल्डेन कैपिटल ग्रुप (ACG) के स्वामित्व वाले कुल 8 प्रकाशन शामिल हैं। इन प्रकाशनों ने दोनों कंपनियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना अनुमति और बिना भुगतान के उनके कॉपीराइट किए गए लाखों लेखों को चुराया, ताकि ChatGPT और कोपायलट सहित उनके जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स के व्यावसायीकरण को बढ़ावा मिल सके। OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

मुकदमा

न्यूयॉर्क टाइम्स में पिछले साल किया था मुकदमा

न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी पिछले साल के अंत में इन दोनों कंपनियों पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने लगभग एक सदी की कॉपीराइट की गई कंटेंट का उपयोग किया है। बीते दिन एक वकालत समूह ने आस्ट्रिया में OpenAI के खिलाफ शिकायत किया है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ChatGPT ने एक वास्तविक व्यक्ति के बारे में गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए गलत जानकारी दी।