माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मीटिंग कर सकते हैं रिकॉर्ड, यहां जानें आसान तरीका
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की वर्चुअल मीटिंग ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एक जानी-मानी मीटिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर आप खुद कोई मीटिंग आयोजित कर सकते हैं या अपने दोस्तों द्वारा आयोजित किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। कंपनी यूजर्स को मीटिंग के दौरान किसी महत्वपूर्ण जानकारी को कैप्चर करने में मदद करने के लिए मीटिंग रिकॉर्डिंग फीचर भी देती है। आप आसानी से कोई भी मीटिंग रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कैसे रिकॉर्ड करें माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मीटिंग?
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मीटिंग रिकॉर्ड करने के लिए मैनुअल और ऑटोमेटिक तरीके मिलते हैं। खुद से किसी मीटिंग का रिकॉर्डिंग करने के लिए किसी टीम मीटिंग में शामिल हों या शुरू करें और मीटिंग कंट्रोल बार से '3 डॉट मेनू' पर क्लिक करें। इसके बाद 'मीटिंग रिकॉर्ड' का विकल्प चुनें। अब आपको मीटिंग में सभी को सूचित करने वाली एक नोटिफिकेशन पॉप-अप दिखाई देगी कि रिकॉर्डिंग शुरू हो गई है।
ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग ऐसे करें?
अगर मीटिंग आयोजक हैं या आपके मैनेजमेंट ने मीटिंग के लिए ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग चालू की है, तो मीटिंग शुरू होने पर रिकॉर्डिंग अपने आप शुरू हो जाएगी। रिकॉर्डिंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट टीम्स रिकॉर्डिंग को प्रोसेस करके क्लाउड में स्टोर कर देगी। आमतौर पर आपको कुछ ही मिनटों में मीटिंग की चैट ट्रांसक्रिप्ट में रिकॉर्डिंग मिल जाएगी मीटिंग में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति के पास रिकॉर्डिंग का एक्सेस होगा, जब तक आयोजक प्रतिबंधित न कर दे।