आईफोन 13 में बड़ा और खास कैमरा सेटअप देगी ऐपल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऐपल अपने आईफोन्स में हर साल कई अपग्रेड्स देती है और 2021 मॉडल्स का लॉन्च भी नजदीक आ रहा है।
आईफोन 13 से जुड़े लीक्स और रेंडर्स लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें इससे जुड़ी नई जानकारी मिल रही है।
CAD रेंडर्स से इस डिवाइस का डिजाइन सामने आया है और अब इसके डमी यूनिट्स इंटरनेट पर सामने आए हैं।
कई केस मैन्युफैक्चरर्स की ओर से बताया गया है कि आईफोन 13 में नया कैमरा सेंसर प्लेसमेंट देखने को मिलेगा।
कैमरा
बदली जाएगी कैमरा सेंसर्स की पोजीशन
केस मैन्युफैक्चरर बेंक्स की ओर से शेयर किए गए कुछ केस मोल्ड्स से पता चला है कि आईफोन 13 का डिजाइन कैसा होगा।
स्टैंडर्ड आईफोन 13 मॉडल में खास डायोग्नल कैमरा अरेंजमेंट देखने को मिल सकता है, यानी कि सेंसर एकदूसरे के बिल्कुल ऊपर-नीचे नहीं होंगे।
वहीं, प्रो मॉडल्स में आईफोन 11 और 12 प्रो मॉडल्स जैसा कैमरा सेटअप ही देखने को मिल सकता है।
साथ ही LiDAR सेंसर्स भी केवल प्रो वेरियंट्स में दिए जाएंगे।
लीक्स
यूट्यूब पर देखने को मिले डमी यूनिट्स
लोकप्रिय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर मार्कस ब्राउनली की ओर से आईफोन 13 डमी यूनिट्स वीडियो में दिखाए गए हैं।
आईफोन 12 मॉडल्स की तरह ही कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी के नए मॉडल्स भी फ्लैट साइड्स के साथ आएंगे और इन्हें तीन अलग-अलग साइज में उतारा जाएगा।
साथ ही यूजर्स को आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में माइक और LED फ्लैश के साथ नए स्टाइल में कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा।
अंतर
होम बटन प्लेसमेंट में दिखा बदलाव
आईफोन 13 के प्रो वेरियंट में पुराने मॉडल्स की तरह ही तीन कैमरा सेंसर्स वाला सेटअप मिल सकता है।
हालांकि, आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले नए मॉडल्स में बटन प्लेसमेंट और कैमरा हाउसिंग से जुड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
बेशक डिवाइसेज के डिजाइन में 2020 मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा अंतर ना देखने को मिले लेकिन इनके इंटरनल्स में कई बदलाव किए जा सकते हैं।
साथ ही कंपनी कई कैमरा अपग्रेड्स भी यूजर्स को देगी।
प्रोडक्शन
अब तक नहीं शुरू हुआ मास प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल ने अब तक आईफोन 13 सीरीज के मॉडल्स का मास प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है।
सामान्य रूप से ऐपल नए मॉडल्स सितंबर महीने में होने वाले इवेंट में शोकेस करती है, ऐसे में फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन को नए आईफोन्स का प्रोडक्शन शुरू करने से जुड़े निर्देश जल्द मिल सकते हैं।
केस बनाने वाली कंपनियों को डमी यूनिट्स और मोल्ड्स पहले ही दिए जाते हैं, जिससे वे बिक्री शुरू होने तक नए केस मार्केट में उतार सकें।
नॉच
नए मॉडल्स में छोटा होगा नॉच का साइज
2021 आईफोन 13 मॉडल्स में सबसे बड़ा बदलाव पिछले डिवाइसेज के मुकाबले छोटी डिस्प्ले नॉच के तौर पर देखने को मिल सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि ऐपल ने इयरपीस को टॉप-एज पर शिफ्ट कर दिया है और 2017 की तरह ही फेस ID सेंसर यूजर्स को अब भी नॉच में मिलेगा।
इसके अलावा प्रो मॉडल्स में LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकता है।