विंडोज 10 में खतरनाक बग, एक क्लिक से करप्ट हो सकती है हार्ड ड्राइव
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद एक खतरनाक बग का पता चला है, जिसकी मदद से यूजर्स को आसानी से नुकसान पहुंचाया जा सकता है। सिक्योरिटी रिसर्चर जोनास ने सबसे पहले इसका पता लगाया और बताया कि इसे किसी ZIP फाइल, फोल्डर या विंडोज शॉर्टकट में छुपाया जा सकता है। ZIP फाइल एक्सट्रैक्ट करने, फोल्डर ओपेन करने या शॉर्टकट पर क्लिक करने भर से बग ऐक्टिवेट हो जाता है और हार्ड ड्राइव करप्ट कर देता है।
तीन साल से ऐक्टिव है बग
वल्नेरबिलिटी एनालिस्ट विल डॉर्मेन ने बताया कि यह NTFS करप्शन 2018 में रिलीज किए गए विंडोज 10 1803 अपडेट के बाद से हो रहा है। इसका मतलब है कि यह बग विंडोज 10 में पिछले तीन साल से ऐक्टिव है। डॉर्मेन ने इस मालवेयर के ऐक्टिवेट होने की और वजहें बताईं और कहा कि ISO, VHD या VHDX के अलावा बिना MoTW वाली HTML फाइल खोलने और इंटरनेट ब्राउजर में स्ट्रिंग पेस्ट करने पर भी यह ऐक्टिवेट हो सकता है।
जल्द अपडेट देगी माइक्रोसॉफ्ट
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले पर ऐक्शन लिया है और बग का फिक्स तैयार कर रही है। The Verge को दिए बयान में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि अगले अपडेट्स में बग को फिक्स कर दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, "हमें इस दिक्कत का पता है और इसे फिक्स करने के लिए जल्द अपडेट दिया जाएगा। इस टेक्निक का इस्तेमाल सोशल इंजीनियरिंग के साथ किया जा सकता है और हम कस्टमर्स को ऑनलाइन संभलकर रहने की सलाह देते हैं।"
सिस्टम रीबूट करने का विकल्प
ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि बग का शिकार होने वाले विंडोज 10 यूजर्स से करप्ट डिस्क रिकॉर्ड्स को रिपेयर करने के लिए सिस्टम रीबूट करने को कहा जाता है। हालांकि, सिस्टम रीबूट करना सभी यूजर्स के लिए काम नहीं करता। रिपोर्ट की मानें तो इस मालवेयर को विंडोज 10 पर स्टैंडर्ड और लो प्रिवेलेज यूजर अकाउंट्स ट्रिगर कर सकते हैं। खतरनाक यह है कि इसे ट्रिगर करने के लिए एडमिन परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती।
इन बातों का रखें ध्यान
बग से बचने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को ऑनलाइन अच्छी कंप्यूटिंग हैबिट्स रखने की सलाह दी है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अनजान फाइल खोलने, डाउनलोड करने या शॉर्टकट पर क्लिक करने के अलावा संदिग्ध फाइल ट्रांसफर से बचना चाहिए।