विंडोज 10 ऐप्स का बदल जाएगा डिजाइन, मिल सकता है बड़ा अपडेट
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 में लगातार नए बदलाव कर रही है और इसे बेहतर बना रही है।
2021 में विंडोज 10 के ऐप्स में कुछ नया देखने को मिलेगा और इन्हें बड़ा डिजाइन अपग्रेड मिल सकता है।
मतलब साफ है कि माइक्रोसॉफ्ट 2021 में नया ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन नहीं लॉन्च करेगी।
ऐप्स में होने वाले बदलावों में उनके लुक्स के अलावा कई छोटे-बड़े एलिमेंट्स फिर से डिजाइन किए जा सकते हैं।
अपडेट
2021 में मिल सकता है बड़ा अपडेट
विंडोजलेटेस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से GitHub पर पोस्ट किए गए प्रपोजल डॉक्यूमेंट से बड़े UI बदलाव का पता चला है।
2021 में मिलने वाले नए अपडेट के साथ लिस्टव्यू, ग्रिडव्यू और विंडोज स्टोर पर उपलब्ध XAML ऐप्स में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इस अपडेट के साथ वेब और मोबाइल की तरह ही विंडोज में भी XAML ऐप्स यूजर्स को क्लीन इंटरफेस मिलेगा और ऐप्स एक जैसा एक्सपीरियंस देंगी।
डॉक्यूमेंट
होंगे कई छोटे-बड़े बदलाव
डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट XAML ऐप्स के टॉगल स्विच, स्लाइड और रेटिंग कंट्रोल्स नए इंटरफेस के साथ ला सकती है।
दरअसल, कंपनी ने महसूस किया है कि एक ही ऐप के मोबाइल, वेब और विंडोज वर्जन में अंतर है, जबकि यूजर्स को एक जैसा अनुभव सभी डिवाइसेज पर मिलना चाहिए।
इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट राउंडेड विंडोज, बटन्स, टॉगल्स, डायलॉग बॉक्सेज और सेलेक्शन मेन्यू नए इंटरफेस में दे सकती है।
टेस्टिंग
कब शुरू होगी नए डिजाइन की टेस्टिंग?
फिलहाल नए डिजाइन से जुड़ा प्रपोजल डॉक्यूमेंट ही सामने आया है और UI से जुड़े बदलावों के बाद कंपनी इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर सकती है।
पिछले साल कंपनी ने बड़ा अपडेट नया स्टार्ट मेन्यू टेस्ट करते हुए दिया था। स्टार्ट मेन्यू में लोगोज के पीछे दिखने वाले सॉलिड कलर को कंपनी ने ट्रांसपैरेंट बैकग्राउंड से रिप्लेस कर दिया है।
ऐसा ही डिजाइन यूजर्स को ऑफिस, नेटिव ऐप्स और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में भी दिया गया है।
डार्क मोड
नए डिजाइन को डार्क मोड का सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट पिछले साल अपने लेटेस्ट अपडेट में लाइट और डार्क मोड का विकल्प लेकर आई थी।
नया डिजाइन डार्क मोड भी सपोर्ट करता है और कंपनी यूजर्स को स्टार्ट मेन्यू में उनकी पसंद का कलर बैकग्राउंड में रखने का विकल्प भी दे रही है।
मल्टीटास्टिंग आसान बनाते हुए कंपनी ने Alt+Tab के काम करने का तरीका बदला है। यह शॉर्टकट ऐप्लिकेशंस स्विच करने का काम करता है। अपडेट के बाद इससे माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में टैब्स बदले जा सकते हैं।
जानकारी
विंडोज 7 के लिए सपोर्ट खत्म
माइक्रोसॉफ्ट ने सारा फोकस विंडोज 10 पर रखने के लिए 14 जनवरी, 2020 को विंडोज 7 के लिए सपोर्ट खत्म करते हुए यूजर्स को विंडोज 10 पर अपग्रेड किया है। बता दें, विंडोज 10 कंपनी का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बन चुका है।