मेटा ने यूरोपीय संघ के नियमों का किया उल्लंघन, लग सकता है भारी जुर्माना
क्या है खबर?
यूरोपीय संघ (EU) ने कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने उसके डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) का उल्लंघन किया है।
EU ने मेटा पर आरोप लगाया है कि कंपनी यूजर्स को ऐसी सेवा का विकल्प चुनने की अनुमति नहीं देती है, जो उनके व्यक्तिगत डेटा का कम उपयोग करती है।
इसके अलावा, मेटा यूजर्स को अपने व्यक्तिगत डाटा को लेकर अपने अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति नहीं देती है।
जवाब
आरोप को लेकर मेटा ने क्या कहा?
EU द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप को मेटा ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
मेटा ने एक बयान में कहा, "नो एड्स के लिए सदस्यता यूरोप में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करती है और DMA का अनुपालन करती है। हम इस जांच को समाप्त करने के लिए यूरोपीय आयोग के साथ आगे की रचनात्मक बातचीत की उम्मीद करते हैं।"
मेटा के अलावा EU ने ऐपल पर भी DMA के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
जुर्माना
मेटा पर लग सकता है भारी जुर्माना
EU ने मेटा को यूजर्स की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अपने नियमों में बदलाव करने के लिए कहा है।
मेटा के पास मार्च, 2025 तक का समय है। अगर वह तब तक अपने नियमों में बदलाव नहीं करती है तो EU के नियामक निकाय की तरफ से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमों में बदलाव नहीं करने पर मेटा को अपने वार्षिक वैश्विक राजस्व के 10 प्रतिशत के बराबर जुर्माना देना पड़ सकता है।