फेसबुक में मिला नया वीडियो प्लेयर, यूजर्स आसानी से आगे-पीछे कर सकेंगे वीडियो
क्या है खबर?
मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को बेहतर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
कंपनी ने अब फेसबुक ऐप पर रील्स, लंबी और लाइव वीडियो को एक समान रूप से दिखाने के लिए एक नए वीडियो प्लेयर की घोषणा की है।
नए वीडियो प्लेयर में यूजर्स लैंडस्केप वीडियो के साथ-साथ फेसबुक के सभी वीडियो को फुल-स्क्रीन में देख सकेंगे। यह वीडियो प्लेयर फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
खासियत
नए वीडियो प्लेयर में क्या कुछ मिलता है?
नए वीडियो प्लेयर में यूजर्स को टिक-टॉक पर मौजूद कई वीडियो के समान फेसबुक पर भी अब स्क्रीन के नीचे एक स्लाइडर मिलेगा।
स्लाइडर की मदद से यूजर्स वीडियो को आसान तरीके से 10 सेकंड आगे या पीछे कर सकते हैं।
मेटा का दावा है कि अब आपको वीडियो टैब और आपके फीड में दिखाई देने वाली ज्यादा वीडियो मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी फेसबुक पर दिखाए जाने वाले रील्स की संख्या भी बढ़ाएगी।
उपलब्धता
कहां-कहां उपलब्ध है नया प्लेयर?
फेसबुक का नया वीडियो प्लेयर अब अमेरिका और कनाडा में सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। इस प्लेयर के नए कंट्रोल अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किए जाएंगे।
कंपनी ने इसके वैश्विक स्तर पर उपलब्धता को लेकर आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह अगले कुछ हफ्तों में दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।