Page Loader
रियलमी C63 भारत में 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी C63 भारत में 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी C63 भारत में 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Jul 01, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में आज (1 जुलाई) अपने एक और बजट स्मार्टफोन रियलमी C63 को लॉन्च किया है। इसे वीगन लेदर डिजाइन में पेश किया गया है और इसमें एयर जेस्चर और रेनवाटर स्मार्ट टच जैसे कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट की बिक्री 3 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

फीचर्स

इस चिपसेट से लैस है रियलमी C63

रियलमी C63 में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की स्क्रीन है। हैंडसेट में धूल और छींटे से बचने के लिए IP54-रेटेड बिल्ड भी है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 चिपसेट है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी UI 5 पर बूट करता है। फोन 2 (जेड ग्रीन और लेदर ब्लू) रंग में पेश किया गया है।

फीचर्स

हैंडसेट में है 5,000mAh की बैटरी

हैंडसेट में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर एक घंटे तक का टॉकटाइम देती है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा दिया गया है। भारत में रियलमी C63 की कीमत 4GB+128GB स्टोरेज के लिए 8,999 रुपये है।