
मेटा क्वेस्ट 3 में मिले नए फीचर्स, यूजर्स लेटकर भी हेडसेट का कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
मेटा अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपने वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट मेटा क्वेस्ट 3 के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
मेटा क्वेस्ट 3 के लिए कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स मेटा क्वेस्ट ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग हेडसेट को उतरने पर भी जारी रख सकेंगे। इससे यूजर्स को किसी काम के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग रोकना नहीं पड़ेगा।
अपग्रेड
मेटा क्वेस्ट 3 में मिलें ये अपग्रेड
मेटा क्वेस्ट 3 में खास अपग्रेड भी जोड़े गए हैं। यूजर्स को USB-C पोर्ट के माध्यम से बाहरी माइक का उपयोग करने की सुविधा और पासथ्रू मिक्स्ड रियलिटी फीचर के लिए रेजोल्यूशन और इमेज क्वालिटी में सुधार की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा, मेटा क्वेस्ट यूजर्स के लिए अब होराइजन वर्ल्डस में दोस्तों से मिलना भी आसान हो जाएगा, अगर आपका कोई दोस्त वास्तव में उस ऐप का इस्तेमाल करता है।
खासियत
यूजर्स लेटकर कर सकेंगे हेडसेट का उपयोग
मेटा क्वेस्ट 3 यूजर्स एक अन्य सुविधा का लाभ उठा पाएंगे, जो उन्हें पीठ के बल लेटते हुए हेडसेट का उपयोग करने की अनुमति देता है।
अगर आप सेटिंग्स के एक्सपेरिमेंटल सेक्शन से लेटते समय ऐप्स का उपयोग करें विकल्प को एक्टिव करते हैं, तो आपको लेटते समय अपना सीन रीसेट करने के लिए बस मेनू बटन को दबाए रखना होगा।
इस फीचर के साथ आप बिना अपना सिर सीधा रखे इमर्सिव मीडिया और गेमिंग अनुभवों का आनंद ले सकेंगे।