
इंस्टाग्राम यूजर्स फोटो कैरोसेल में ऐड कर सकेंगे सॉन्ग, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नए सॉन्ग्स फीचर पर काम कर रही है।
इसकी मदद से आप किसी फोटो कैरोसेल (स्लाइड शो) में भी सॉन्ग ऐड कर सकेंगे।
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर इस फीचर को लेकर घोषणा की है।
अपने फोटो कैरोसेल में सॉन्ग ऐड कर आप इंस्टाग्राम पोस्ट को और अधिक आकर्षक बना सकेंगे।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे आगामी फीचर का उपयोग?
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी फीचर का उपयोग यूजर्स सामान्य पोस्ट पर सॉन्ग ऐड करने की प्रक्रिया के तहत ही कर सकेंगे।
फोटो कैरोसेल पोस्ट करते समय ही यूजर्स को सॉन्ग ऐड करने का विकल्प मिलेगा।
फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
हाल ही में इंस्टाग्राम ने रील्स इनसाइट्स पेज को अपग्रेड किया है, जिससे क्रिएटर्स अपने वीडियो का परफॉर्मेंस देख सकते हैं।