
वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम हो सकता है 'वनप्लस ओपन', मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में टीज किया गया था।
अब एक टिपस्टर ने उस नाम को लीक कर दिया है, जिसका उपयोग पहले वनप्लस बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट के लिए किया जा सकता है।
टिपस्टर मैक्स जंबोर के अनुसार, वनप्लस अपने फोल्डेबल फोन को 'वनप्लस ओपन' नाम के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने वनप्लस प्राइम, पीक, एज और विंग जैसे कई अन्य नामों पर भी विचार किया है।
फीचर्स
वनप्लस फोल्डेबल के फीचर्स
वनप्लस फोल्डेबल के संभावित फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।
लीक के अनुसार, इसमें 2K रेजोल्यूशन के साथ 7.8 इंच की इनर और 6.3 इंच की आउटर AMOLED डिस्प्ले होगी।
हैंडसेट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
इसमें 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 32MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32-32MP के 2 कैमरे दिए जा सकते हैं।