AI जनरेटेड अश्लील तस्वीरों को लेकर मेटा की नीतियों की समीक्षा करेगा ओवरसाइट बोर्ड
मेटा का ओवरसाइट बोर्ड कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने कंटेट से संबंधित नीतियों की समीक्षा करेगा। बोर्ड ने ऐसे 2 मामलों को समीक्षा करने का फैसला लिया है, जो AI से बनी अश्लील तस्वीरों से संबंधित हैं। मेटा के प्लेटफॉर्म पर नग्नता पहले से प्रतिबंधित है, लेकिन बोर्ड ने कहा कि वह यह देखना चाहता है कि कंपनी की नीतियां AI से बनी अश्लील तस्वीरों का मुकाबला करने में सक्षम है या नहीं।
नए नियमों का सुझाव दे सकता है बोर्ड
AI के क्षेत्र में हुए विकास के चलते महिला हस्तियों, राजनेताओं और दूसरे लोगों के अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए चुनौती बन गई है। इनके चलते कई बार नियमन की मांग उठी है। माना जा रहा है कि इन दोनों मामलों की समीक्षा के बाद मेटा का ओवरसाइट बोर्ड ऐसी तस्वीरों को रोकने के लिए नए मेटा को नए नियमों का सुझाव दे सकता है। बोर्ड ने जिन मामलों का संज्ञान लिया है, उनकी जानकारी नहीं दी है।
भारतीय अकाउंट से जुड़ा है एक मामला
बोर्ड जिन मामलों की समीक्षा करेगा, उनमें से एक मामला भारतीय अकाउंट से जुड़ा है। इसमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक भारतीय महिला की नग्न तस्वीर दिखाई थी। इस पोस्ट के रिपोर्ट होने के 48 घंटे बाद इस रिपोर्ट को बंद किया गया। इसके खिलाफ अकाउंट होल्डर ने अपील की थी, लेकिन इसकी कोई समीक्षा नहीं की गई। दूसरा मामला एक फेसबुक ग्रुप से जुड़ा है, जहां AI से बनाई एक अश्लील तस्वीर शेयर की गई थी।