ऐपल के सभी AI फीचर्स आईफोन 16 के साथ इस साल नहीं होंगे उपलब्ध
ऐपल ने इस साल WWDC में ऐपल इंटेलिजेंस नामक एक AI सेवा को शुरू करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने WWDC में आईफोन, आईपैड और मैकबुक में मिलने वाली कई AI फीचर्स को भी दिखाया है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, अधिकांश ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स इस गर्मी के अंत तक यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और कुछ AI टूल 2025 में रिलीज होंगे।
आईफोन 16 में तुरंत नहीं मिलेंगे सभी फीचर्स
ऐपल इंटेलिजेंस के फीचर्स आईफोन 16 के रिलीज होने पर पूरी तरह से चालू नहीं होंगे। ऐपल इंटेलिजेंस सितंबर में iOS 18 के साथ अपनी शुरुआत करने वाला है, जो चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नई AI फीचर्स में देरी के कारण, ऐपल ने लेटेस्ट OS के साथ नए आईफोन के मध्य अगस्त में लॉन्च होने के बाद, कई महीनों में धीरे-धीरे उन्हें पेश करने की योजना बनाई है।
सिरी के नए फीचर्स अगले साल तक होंगे उपलब्ध
गुरमन ने यह भी कहा कि अधिकांश नए सिरी फीचर अगले साल तक नहीं आएंगे। iOS 18 के साथ लॉन्च होने वाले सिरी के नए वेरिएंट में एक नया इंटरफेस, टाइप-टू-सिरी कार्यक्षमता और ऐपल उत्पादों की व्यापक समझ शामिल होगी। हालांकि, ChatGPT के साथ ऐपल इंटेलिजेंस का एकीकरण भी अगले साल तक ही उपलब्ध हो सकता है। इस साल बीटा टेस्टिंग में शामिल नहीं होने वाले यूजर्स के लिए ऐपल इंटेलिजेंस के फीचर्स 2024 तक उपलब्ध नहीं होंगे।