Page Loader
OpenAI का राजस्व इस साल हो सकता है दोगुना, सैम ऑल्टमैन ने दिए संकेत
OpenAI का राजस्व इस साल हो सकता है दोगुना

OpenAI का राजस्व इस साल हो सकता है दोगुना, सैम ऑल्टमैन ने दिए संकेत

Jun 13, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के राजस्व में कथित तौर पर काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले 6 महीनों में अपने वार्षिक राजस्व को दोगुना कर दिया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के कर्मचारियों को बताया कि OpenAI 3.4 अरब डॉलर (लगभग 284 अरब रुपये) का वार्षिक राजस्व प्राप्त करने की गति पर है।

राजस्व

2023 में कितना था राजस्व?

आउटलेट ने पहले बताया था कि 2023 के अंत में वार्षिक राजस्व 1.6 अरब डॉलर (लगभग 133 अरब रुपये) था और 2022 में कंपनी ने 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) का राजस्व दर्ज किया था। ऑल्टमैन ने कहा कि OpenAI माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के माध्यम से अपने AI मॉडल तक पहुंच प्रदान करके लगभग 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,670 करोड़ रुपये) कमाने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है।

कमाई

कैसे होती है OpenAI की कमाई?

OpenAI के राजस्व का ज्यादातर हिस्सा उसके AI चैटबॉट ChatGPT के सब्सक्रिप्शन वाले वेरिएंट से आता है। ChatGPT प्लस के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स कम से कम हर महीने 20 डॉलर (लगभग 1,670 रुपये) का भुगतान करते हैं। इसके साथ ही उन डेवलपर्स से भी OpenAI की कमाई होती है, जो कंपनी को अपने स्वयं के ऐप और सेवाओं में कंपनी के लार्ज लैंग्वेज मॉडल का उपयोग करने के लिए भुगतान करते हैं।