Page Loader
अब ChatGPT का कक्षा में होगा उपयोग, OpenAI की इस विश्वविद्यालय के साथ हुई साझेदारी 
OpenAI और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच साझेदारी हुई है

अब ChatGPT का कक्षा में होगा उपयोग, OpenAI की इस विश्वविद्यालय के साथ हुई साझेदारी 

Jan 19, 2024
01:12 pm

क्या है खबर?

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (ASU) के बीच एक साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के तहत ASU के छात्र और अन्य सदस्य यूनिवर्सिटी परिसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT का उपयोग कर सकेंगे। ASU ने कहा है कि वह 3 मुद्दों के लिए ChatGPT एंटरप्राइज का उपयोग कर सकता है। इनमें छात्र की सफलता को बढ़ाना, नवीन अनुसंधान के लिए नए रास्ते बनाना और संगठनात्मक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना शामिल है।

उपयोग

फरवरी में तय होगा उपयोग का क्षेत्र

ChatGPT का उपयोग कहां करना है इस पर यूनिवर्सिटी छात्रों और शिक्षकों से प्रोजेक्ट सबमिशन लेना फरवरी में शुरू करेगी। स्नातक शिक्षा के वाइस प्रोवोस्ट ऐनी जोन्स ने कुछ समय पहले बताया था कि ASU के कुछ प्रोफेसर पहले से ही अपनी कक्षाओं में AI का उपयोग कर रहे हैं। कक्षा में प्रोफेसर लेखन को बेहतर बनाने और पत्रकारिता की कक्षाओं में मल्टीमीडिया कहानियों को बनाने के लिए AI टूल्स का उपयोग करते हैं।

प्रोग्राम

AI लिए यूनिवर्सिटी ने पिछले साल लॉन्च किया था प्रोग्राम 

यूनिवर्सिटी ने पिछले साल AI सर्विस बनाने के लिए इंजीनियरों और शोधकर्ताओं की टीम के साथ एक प्रोग्राम लॉन्च किया था। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने छात्रों और प्रोफेसर के बीच AI साक्षरता को बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग कक्षाएं भी शुरू की थी। ASU और OpenAI के बीच हुई साझेदारी कंपनी और की किसी शिक्षण संस्थान के बीच हुई ऐसी पहली साझेदारी है। कंपनी ने धीरे-धीरे सार्वजनिक संगठनों के साथ सहयोग बनाना शुरू कर दिया है।