व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर, एक ही जगह दिखेंगे ऑनलाइन कॉन्टैक्ट्स
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में एक और नया फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर में यूजर्स को उसके उन कॉन्टैक्ट्स को दिखाया जाएगा, जो हाल तक ऑनलाइन थे। कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग कर ली है और अभी यह कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
क्या काम करेगा यह फीचर?
इस फीचर के तहत 'रिसेंटली ऑनलाइन' का सेक्शन मिलेगा। इसमें यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स को देख सकेंगे, जो थोड़ी देर पहले तक ऑनलाइन थे। इसका फायदा यह होगा कि अगर आपको अपने किसी कॉन्टैक्ट को मैसेज या कॉल करनी है तो आपको उसकी चैट में जाकर नहीं देखना पड़ेगा कि वह ऑनलाइन है या नहीं। यह काफी सुविधाजनक है और इससे आपका काफी समय भी बचेगा। बता दें, यूजर्स को इस फीचर में शामिल न होने का भी विकल्प मिलेगा।
व्हाट्सऐप पर ऐसे करें मेटा AI का इस्तेमाल
मेटा AI का उपयोग करने के लिए अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करें। इसके बाद व्हाट्सऐप ओपन कर मुख्य स्क्रीन पर नीचे दाएं कोने में मेटा AI आइकन ढूंढें। अब मेटा AI चैटबॉट के नियम और शर्तों को स्वीकार करें। शर्त स्वीकार करते ही मेटा AI के साथ एक नई चैट आपके इनबॉक्स में दिखाई देगी, जहां आप अपने प्रश्न लिख सकते हैं, जिनका उत्तर आपको चैटबॉट से चाहिए।