OpenAI ने डेवलपर को किया निलंबित, बनाया था अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार की नकल करने वाला बोट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने बोट बनाने वाले एक डेवलपर को निलंबित कर दिया है। दरअसल, AI स्टार्टअप डेल्फी ने ChatGPT का इस्तेमाल करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल डेमोक्रेटिक उम्मीदवार डीन फिलिप्स की नकल करने के लिए एक बोट तैयार किया गया था। यह पूरी तरह से फिलिप्स की नकल नहीं करता था और वेबसाइट पर डिस्क्लेमर भी दिखाता था, लेकिन ऐसे बोट बनाना OpenAI की नीतियों का उल्लंघन है।
चुनाव को लेकर OpenAI ने जारी की थी नीति
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने 2024 के चुनावों को देखते हुए उठाए जाने वाले अपने कदमों की जानकारी दी थी और अब OpenAI ने यह फैसला लिया है। बता दें कि OpenAI ने कहा था कि चुनावों को देखते हुए वह 'उम्मीदवारों की नकल करने वाले चैटबॉट्स' की इजाजत नहीं देगी। इसके अलावा उसने राजनीतिक अभियान और लॉबिंग के लिए भी चैटबॉट बनाने की इजाजत न देने की बात कही थी।
तकनीक के दुरुपयोग की जताई जा रही चिंता
OpenAI के इस कदम के बाद डेल्फी ने बोट से ChatGPT का सपोर्ट हटा दिया था, लेकिन उसने इसका संचालन जारी रखा। इसके बाद OpenAI ने हस्तक्षेप किया और अब इस बोट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसे फिलिप्स के संभावित समर्थकों के साथ बातचीत और उनके संदेश को फैलाने के लिए तैयार किया गया था। बता दें कि चुनावों में ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग की चिंताएं लंबे समय से जाहिर की जा रही हैं।