Page Loader
इंस्टाग्राम पर DM में लोकेशन कैसे शेयर करें? 
इंस्टाग्राम DM में लोकेशन शेयर करना आसान है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर DM में लोकेशन कैसे शेयर करें? 

Nov 27, 2024
12:33 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम ने नया फीचर शुरू किया है, जिससे यूजर्स अपने दोस्तों के साथ डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए अपनी रियल-टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यह विशेष रूप से इवेंट्स जैसे कॉन्सर्ट और सामाजिक समारोहों में उपयोगी होगा। यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन को एक घंटे तक व्यक्तिगत या ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है और यूजर्स को इसे एक्टिवेट करना पड़ता है।

तरीका

कैसे शेयर करें DM में लोकेशन?

इंस्टाग्राम DM में लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए, चैट के नीचे '+' बटन पर टैप करके 'लोकेशन' चुनें और 'शेयर योर लोकेशन' पर टैप करें। इसके बाद आपका लोकेशन चैट में मैसेज के रूप में शेयर हो जाएगा। लाइव लोकेशन और समय सीमा देखने के लिए 'सी लोकेशन' पर टैप करें। अगर आप शेयर करना बंद करना चाहते हैं, तो 'स्टॉप शेयरिंग लोकेशन' पर टैप करें। पिन या खोज से लोकेशन शेयर करने के लिए ड्रॉप पिन विकल्प चुनें।

सुरक्षा

सुरक्षित है यह फीचर

लाइव लोकेशन शेयरिंग सुविधा आपकी गोपनीयता का ध्यान रखते हुए बनाई गई है। यह केवल वही लोग देख सकते हैं जिन्हें आपने निजी चैट में लोकेशन शेयर की है, चाहे वह व्यक्तिगत हो या समूह चैट। शेयर की गई लोकेशन को चैट से फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता। जब यह सुविधा चालू होती है, तो हर चैट में 'यू आर शेयरिंग योर लोकेशन' का संकेत दिखेगा और आप इसे कभी भी बंद कर सकते हैं।