थ्रेड्स की लॉन्चिंग के बाद जारी हुआ पहला अपडेट, दिए गए ये नए फीचर
क्या है खबर?
मेटा के थ्रेड्स की लॉन्चिंग के लगभग 2 हफ्ते बाद पहली बार कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है। हालांकि, अभी ये अपडेट सिर्फ आईफोन के लिए उपलब्ध हैं।
अपडेट के जरिए थ्रेड्स ऐप में कई नए फीचर जोड़े गए हैं।
थ्रेड्स डेवलपर कैमरून रोथ के अनुसार, ऐप में अनुवाद और फॉलो टैब जैसे नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं।
ये आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले यूजर्स के पोस्ट दिखाएगा।
जान लेते हैं अन्य फीचर्स के बारे में।
अपडेट
मिलते हैं ये फीचर्स
अपडेट के बाद अब यूजर्स जिन्हें फॉलो नहीं करते हैं उनकी भी पोस्ट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
थ्रेड्स यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट भी खोल सकेंगे।
अपडेट के जरिए थ्रेड्स में मौजूद बग को भी फिक्स किया गया है।
यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने के लिए थ्रेड्स जल्द ही और नए फीचर लाने पर विचार कर रही है।
एंड्रॉयड के लिए भी जल्द अपडेट प्राप्त होंगे।
थ्रेड्स का डेस्कटॉप या वेब वर्जन अभी भी उपलब्ध नहीं है।
थ्रेड्स
अपडेट मिलने में लग सकता है समय
अपडेट के बाद भी अभी कई यूजर्स को नए फीचर्स नहीं मिल पा रहे हैं। इस बारे में रोथ ने कहा कि सभी तक अपडेट पहुंचने में कुछ समय या पूरा दिन भी लग सकता है।
रोथ ने यह भी कहा कि नए अपडेट और फीचर को पाने के लिए यूजर्स को ऐप को रिस्टार्ट करने की जरूरत हो सकती है।
थ्रेड्स के इस पहले अपडेट में जो फीचर दिए गए हैं वो ट्विटर पर पहले से उपलब्ध हैं।
ट्विटर
अभी भी नहीं मिला DM का फीचर
थ्रेड्स को ट्विटर की बड़ी प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसमें अभी भी डायरेक्ट मैसेज (DM) सहित ट्विटर के कई अन्य फीचर्स नही हैं।
थ्रेड्स के बढ़ते यूजर्स को देखते हुए ट्विटर के मालिक एलन मस्क आक्रामक तरीके से अपने प्लेटफॉर्म का बचाव कर रहे हैं और लोगों को एंगेज रखने की ट्विटर की क्षमता पर बात कर रहे हैं।
हाल ही में ट्विटर ने यूजर्स के साथ विज्ञापन रेवेन्यू शेयर करना भी शुरू किया है।
टाइम
सबसे कम समय में 10 करोड़ यूजर्स वाली प्लेटफॉर्म बनी थ्रेड्स
थ्रेड्स अपनी लॉन्चिंग के बाद सबसे कम समय (5 दिन) में 10 करोड़ से अधिक यूजर्स वाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन गई है। इससे पहले यह खिताब ChatGPT के पास था, जिसने लगभग 2 महीने में ये आंकड़ा पार किया था।
थ्रेड्स के डाउनलोड भले ही काफी तेजी से हुए, लेकिन हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोग अब इस ऐप पर कम समय बिता रहे हैं। इसकी वजह थ्रेड्स में फीचर्स की कमी को माना गया।