Page Loader
मार्क जुकरबर्ग ने बताया थ्रेड्स के लिए क्या है अगला बड़ा कदम, ये है तैयारी
मार्क जुकरबर्ग का अगला कदम थ्रेड्स पर उसके अधिकतर यूजर्स को रोजाना वापस लाने का है

मार्क जुकरबर्ग ने बताया थ्रेड्स के लिए क्या है अगला बड़ा कदम, ये है तैयारी

लेखन रजनीश
Jul 18, 2023
12:47 pm

क्या है खबर?

मेटा की नई ऐप थ्रेड्स सबसे कम समय में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार करने के मामले में टॉप पर है। ट्विटर की प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली इस ऐप से जुड़ी कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट मेटा और उसके CEO मार्क जुकरबर्ग के लिए चिंताजनक थी। इस बीच अब जुकरबर्ग ने थ्रेड्स को लेकर अपनी अगली योजना बताई है। उन्होंने कहा कि अगला कदम यह सुनिश्चित करना है कि थ्रेड्स के अधिकतर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर रोजाना वापस आएं।

थ्रेड्स

ऐप यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर रोज वापस बुलाना है जुकरबर्ग का लक्ष्य  

जुकरबर्ग ने कहा, "थ्रेड्स के अभी शुरुआती दिन हैं और यह हमारी उम्मीद से कहीं आगे है।" उन्होंने कहा कि थ्रेड्स पर अब प्रतिदिन दसों लाख लोग वापस आते हैं और अगला कदम यह सुनिश्चित करना है कि इसके करोड़ों यूजर्स प्लेटफॉर्म पर रोजाना वापस आएं। जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि ऐप बेसिक्स और यूजर रिटेंशन को सुधारने पर ध्यान देगी। एक बार स्टेबल होने के बाद कम्युनिटी को बढ़ाने पर ध्यान देंगे।

यूजर्स

मेटा के लिए यह है खतरे की घंटी

दरअसल, शुरुआत में थ्रेड्स के यूजर्स तेजी से बढ़े थे, लेकिन जो रिपोर्ट सामने आई उससे लगा कि अब इस ऐप को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। CNBC की एक रिपोर्ट में हाल ही में बताया गया कि थ्रेड्स के दैनिक यूजर्स की संख्या में गिरावट देखी जा रही है और यूजर्स द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर बिताया जाने वाला समय भी कम होकर लगभग आधा रह गया है।

समय

यूजर्स द्वारा बिताया जाने वाला समय हुआ आधा

एक रिपोर्ट में सेंसर टॉवर के डाटा के हवाले से बताया गया कि इस थ्रेड्स पर यूजर्स द्वारा बिताया जाने वाला समय 50 प्रतिशत घटकर 20 मिनट से 10 मिनट रह गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 11 और 12 जुलाई को दैनिक यूजर्स की संख्या 9 जुलाई की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम थी। माना जा रहा है कि थ्रेड्स में अभी कई फीचर्स नहीं हैं और इस वजह से यूजर्स समय नहीं बिता रहे हैं।

आंकड़ा

थ्रेड्स के दैनिक एक्टिव यूजर्स 25 प्रतिशत हुए कम- सिमिलरवेब

एक अन्य डाटा एनालिटिक्स कंपनी और ट्रैकिंग फर्म सिमिलरवेब ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों में थ्रेड्स के दैनिक एक्टिव यूजर्स 25 प्रतिशत कम हुए हैं और थ्रेड्स पर बिताया जाने वाला समय 20 मिनट से घटकर 8 मिनट हो गया है। CNBC के मुताबिक, मेटा प्रवक्ता ने इस मामले में कहा, "ऐप के लिए अभी शुरुआती दिन हैं। हमने एक हफ्ते पहले ऐप लॉन्च की है और अब हमारा ध्यान फीचर और यूजर्स एक्सपीरियंस बढ़ाने पर है।"