Page Loader
इंस्टाग्राम पर किसी ग्रुप चैट से खुद को अलग कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर किसी ग्रुप चैट से खुद को आसानी से अलग कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर किसी ग्रुप चैट से खुद को अलग कैसे करें?

Nov 30, 2024
10:43 am

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम पर ग्रुप चैट छोड़ना आसान है, चाहे आप मोबाइल ऐप या वेब किसी का इस्तेमाल करते हों। यह प्लेटफॉर्म दोस्तों से जुड़े रहने या नए कम्युनिटी से जुड़ने के लिए बेहतरीन है। हालांकि, कभी-कभी स्पैम ग्रुप या किसी कारण से चैट छोड़ना जरूरी हो सकता है। इंस्टाग्राम ने इसे सरल बना दिया है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के ग्रुप से बाहर निकल सकें। यह तरीका आपको अनचाहे नोटिफिकेशन और मैसेज से बचाने में मदद करता है।

तरीका

मोबाइल ऐप के जरिए इंस्टाग्राम ग्रुप से बाहर कैसे आएं?

इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप से ग्रुप चैट छोड़ना आसान है। इसके लिए ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर मैसेज आइकन पर टैप करके उस चैट को चुनें, जिसे आप छोड़ना चाहते हैं। चैट के ऊपर ग्रुप के नाम या प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। वहां 'लीव' का विकल्प मिलेगा। उस पर टैप करें और पॉप-अप में अपना फैसला कंफर्म करें। ऐसा करते ही आप उस ग्रुप से बाहर हो जाएंगे। यह तरीका अनचाहे ग्रुप चैट्स से बचने में मदद करता है।

तरीका

इंस्टाग्राम ग्रुप से वेब पर बाहर कैसे आएं?

इंस्टाग्राम के वेब वर्जन पर भी ग्रुप चैट छोड़ने की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए www.instagram.com पर लॉग इन करें और ऊपर दाईं ओर 'मैसेज आइकन' पर क्लिक करें। उस ग्रुप चैट को खोलें जिसे आप छोड़ना चाहते हैं। ग्रुप चैट के अंदर, ऊपर दिए ग्रुप नाम पर क्लिक करें। अब '3 डॉट्स' पर क्लिक करें और 'लीव ग्रुप' का विकल्प चुनें। अपने फैसले की पुष्टि करें और आप ग्रुप से बाहर हो जाएंगे।