Page Loader
इंस्टाग्राम पर एक से अधिक अकाउंट जोड़ने और उनके बीच स्विच करने का क्या है तरीका?
इंस्टाग्राम पर जोड़ सकते हैं एक से अधिक अकाउंट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर एक से अधिक अकाउंट जोड़ने और उनके बीच स्विच करने का क्या है तरीका?

Nov 28, 2024
08:11 am

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम यूजर्स को एक साथ 5 अकाउंट जोड़ने और चलाने करने की सुविधा देती है। पहले कई डिवाइस या थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से अलग-अलग अकाउंट संभालने पड़ते थे, जिससे समय और मेहनत ज्यादा लगती थी। अब यूजर्स आसानी से अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं और सभी अकाउंट्स की नोटिफिकेशन एक ही होम स्क्रीन पर प्राप्त कर सकते हैं। यह फीचर व्यवसायों के लिए बेहद उपयोगी है, जिससे काम आसान और तेज हो गया है।

तरीका

इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट कैसे जोड़ें? 

इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट जोड़ना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और प्रोफाइल आइकन पर लंबे समय तक दबाएं। इसके बाद 'ऐड इंस्टाग्राम अकाउंट' विकल्प चुनें। नए अकाउंट की लॉगिन जानकारी दर्ज करें और आपका अकाउंट जुड़ जाएगा। इसके लिए आपको मौजूदा अकाउंट से लॉग आउट करने की जरूरत नहीं होती। इस प्रक्रिया से आप एक ही ऐप में कई अकाउंट्स का प्रबंधन कर सकते हैं।

तरीका

अलग-अलग अकाउंट्स के बीच स्विच कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट्स के बीच स्विच करना बेहद आसान है। प्रोफाइल आइकन पर लंबे समय तक दबाएं और स्विच करने के लिए इच्छित अकाउंट चुनें। यह प्रक्रिया तेज और आसान है, जिससे बार-बार लॉगिन और लॉग आउट करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो कई ग्राहकों या कंपनी अकाउंट्स को संभालते हैं। इससे समय बचता है और सभी अकाउंट्स की निगरानी और बातचीत आसानी से की जा सकती है।