मार्क जुकरबर्ग ने मेटा के फैक्ट-चेक नीतियों में किए बड़े बदलाव, एलन मस्क ने की तारीफ
क्या है खबर?
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि अब मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स) पर 'फैक्ट-चेकर्स' की जगह 'कम्युनिटी नोट्स' का इस्तेमाल होगा।
उन्होंने कहा, "हम गलतियों को कम करेंगे और लोगों को खुलकर बोलने का मौका देंगे।"
यह बदलाव स्वतंत्रता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस कदम की तारीफ की है।
फैसला
क्यों लिया गया यह फैसला?
जुकरबर्ग ने एक वीडियो शेयर करके कहा है कि फैक्ट-चेक सिस्टम में राजनीतिक पक्षपात था, जिससे भरोसा कम हुआ। इसके बदले, मेटा एक्स जैसा कम्युनिटी नोट्स लाएगा, जहां लोग खुद पोस्ट पर संदर्भ और जानकारी जोड़ सकेंगे।
इसके साथ ही, मेटा की कंटेंट मॉडरेशन टीमों को टेक्सास में शिफ्ट किया जाएगा ताकि पक्षपात की चिंताओं को दूर किया जा सके। जुकरबर्ग ने बताया है कि यह बदलाव सबसे पहले अमेरिका में लागू किया जाएगा।
फायदा
अभिव्यक्ति की आजादी को मिलेगा बढ़ावा
मेटा ने कहा है कि अब मुख्यधारा की चर्चाओं पर कम प्रतिबंध लगाए जाएंगे। कंपनी अवैध गतिविधियों और गंभीर अपराधों जैसे आतंकवाद और बाल शोषण पर ध्यान देगी।
मेटा के अधिकारी जोएल कापलान ने कहा कि एक्स का मॉडल, जिसमें समुदाय को पोस्ट पर संदर्भ जोड़ने का अधिकार है, इस दिशा में प्रभावी साबित होगा।
इन बड़े बदलावों का मकसद यूजर्स के बीच भरोसा बढ़ाना और खुली बातचीत को बढ़ावा देना है।