फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं रील? जानिए पूरा तरीका
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बजाय लोग रील्स बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि, आपकी रील्स मजेदार हुई तो उस पर खूब व्यूज मिलते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम की तरह फेसबुक भी यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म रील्स पोस्ट करने की सुविधा देता है। यह यूजर्स की प्रतिभा या व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है। आइए जानते हैं फेसबुक पर रील पोस्ट करने का क्या तरीका है।
ऐसे बनाएं वेबसाइट पर रील
कम्प्यूटर के माध्यम से रील बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक वेबसाइट खोलें और अपने फीड के बाईं तरफ 'और देखें', फिर 'वीडियो' और बाद में 'रील्स' पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे 'रील बनाएं' पर टैप करें और 'वीडियो जोड़ें' पर क्लिक कर एक वीडियो का चुनाव कर 'नेक्स्ट' बटन पर टैप करें। अंत में 'डिस्क्राइब योर रील' पर क्लिक कर रील का विवरण/हैशटैग जोड़ें। हैशटैग दूसरों को आपकी रील ढूंढने में मदद करते हैं।
अपने दर्शकों का करें चुनाव
अब आपको यह चुनना होता है कि आप रील को किन लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। आप इसमें पब्लिक का विकल्प चुनते हैं तो आपकी रील को कोई भी देख सकता है। अगर आपने फ्रेंड्स विकल्प चुना है तो केवल आपकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोग ही इसे देख सकते हैं। अगर, आप फ्रेंड लिस्ट में से भी चुनिंदा लोगों तक रील पहुंचाना चाहते हैं तो उन्हें सलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद 'संपन्न' बटन पर टैप करना है।
ऐसे करें प्रक्रिया को पूरा
इसके बाद अंत में रीमिक्सिंग को इनेबल या डिसेबल करने के लिए टॉगल बटन दबाएं। इनमें से एक विकल्प चुनने के बाद अपनी रील शेयर करने के लिए 'पब्लिश' बटन पर टैप करें। अपनी रील को और मनोरंजक और मजेदार बनाने के लिए आप इफेक्ट और म्यूजिक के साथ इसमें कई क्लिप का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप का उपयोग करना होगा, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।