इंस्टाग्राम पर DM में निकनेम फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में डायरेक्ट मैसेज (DM) में 'निकनेम' फीचर को जोड़ा है। अब आप और आपके दोस्त एक-दूसरे को चैट में निकनेम दे सकते हैं। अगर आपको किसी का निकनेम पसंद नहीं आता, तो आप उसे बदल सकते हैं। यह निकनेम सिर्फ उसी चैट में दिखता है, जिसमें सेट किए गया हो। इसका मतलब है कि बाहरी लोग इसे नहीं देख सकते, जिससे प्लेटफॉर्म पर आपकी गोपनीयता भी बनी रहती है।
निकनेम फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर निकनेम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले अपनी चैट के ऊपर नाम पर टैप करें। इसके बाद 'निकनेम' चुनें और वह यूजरनेम चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं। आप यह भी तय कर सकते हैं कि चैट में कौन से दोस्त अपना निकनेम बदल सकते हैं। यह नया फीचर इंस्टाग्राम ने अपनी मैसेजिंग सेवा को और बेहतर बनाने के लिए पेश किया है, ताकि यूजर अनुभव को और मजेदार बनाया जा सके।
यूजर्स को मिले नए स्टिकर पैक
इंस्टाग्राम ने DM में 17 नए स्टिकर पैक जोड़े हैं, जिनमें 300 से अधिक स्टिकर शामिल हैं। अब आप इन स्टिकर का इस्तेमाल अपनी चैट में कर सकते हैं। इसके अलावा, आप दोस्तों द्वारा भेजे गए स्टिकर को पसंदीदा के रूप में सेव कर सकते हैं और बाद में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपना खुद का स्टिकर बनाने के लिए कटआउट फीचर या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।