फेसबुक टाइमलाइन से कोई पोस्ट कैसे हटाएं या छुपाएं? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक यूजर्स को अपनी टाइमलाइन से पोस्ट हटाने या छिपाने का विकल्प देती है।
अगर कोई पुरानी पोस्ट है, आपके विचारों से न मिलती हो या आप उसे नहीं देखना चाहते, तो उसे हटा सकते हैं। इससे आप अपनी प्रोफाइल पर दिखने वाली चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं।
यह आपकी टाइमलाइन को साफ और बेहतर बनाने का आसान तरीका है, जिससे आपकी ऑनलाइन प्रोफाइल ज्यादा अच्छी दिखेगी।
तरीका
फेसबुक पर कोई पोस्ट कैसे हटाएं या छुपाएं?
फेसबुक पर कोई पोस्ट हटाने या छिपाने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं और उस पोस्ट के ऊपर '3 डॉट' पर क्लिक करें।
अब अगर पोस्ट आपकी है, तो 'रिमूव पोस्ट' चुनें, जिससे वह पूरी तरह फेसबुक से हट जाएगी यानी डिलीट हो जाएगी। दोस्तों के पोस्ट के लिए 'हाईड फ्रॉम प्रोफइल' का विकल्प चुनें। इससे वह पोस्ट आपकी टाइमलाइन से हट जाएगी, लेकिन फेसबुक पर बनी रहेगी।
आप सिर्फ अपनी बनाई पोस्ट को ही हटा सकते हैं।
तरीका
फेसबुक पर कोई टैग कैसे हटाएं?
अगर आपको किसी पोस्ट में टैग किया गया है, तो आप उसे अपनी टाइमलाइन से हटाने के लिए टैग हटा सकते हैं।
इसके लिए उस पोस्ट को ढूंढें और उसके ऊपर '3 डॉट' पर क्लिक करके 'रिमूव टैग' पर टैप करें और 'कंफर्म' करें। एक बार टैग हटाने के बाद, वह पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर दिखाई नहीं देगी, लेकिन पोस्ट फेसबुक पर मौजूद रहेगी।
यह तरीका आपको अपनी टाइमलाइन पर नियंत्रण रखने में मदद करता है।