
जॉनसन एंड जॉनसन और एनवीडिया ने मिलाया हाथ, सर्जरी के लिए बनाएंगी AI ऐप्स
क्या है खबर?
अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन और एनवीडिया मिलकर सर्जरी के लिए नई AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ऐप्स और टूल्स बना रही हैं।
जॉनसन एंड जॉनसन की मेडटेक यूनिट और एनवीडिया ने अपने डिवाइसेस और प्लेटफॉर्म में AI इंटीग्रेट करने की योजना बनाई है, जो सर्जरी से पहले लेकर बाद तक डॉक्टरों की मदद करेगी।
उदाहरण के लिए कंपनियां ऐसे AI टूल बनाएंगी, जो सर्जरी के वीडियो की समीक्षा कर उसके बाद दस्तावेजों के सारे काम को ऑटोमैटिक कर देगा।
बयान
ये होगा इन टूल्स का फायदा
फार्मा कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि एक मिनट का सर्जिकल वीडियो 25 CT स्कैन के बराबर है। इसलिए इन वीडियो पर अपने आप टेक्स्ट जोड़कर शेयर करना डॉक्टरों के लिए मददगार साबित हो सकता है।
शुरुआत में इन वीडियो को डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आगे चलकर इनके आंकड़ों की मदद से डॉक्टर किसी भी स्थिति में तुरंत फैसला ले सकेंगे। इससे हर जगह पारंगत डॉक्टरों की जरूरत खत्म हो जाएगी।
महत्व
दोनों कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र की अग्रणी
जॉनसन एंड जॉनसन की मेडटेक यूनिट हार्ट फेल, किडनी की बीमारियों और स्ट्रोक जैसी स्थितियों के लिए टूल्स बनाती है और हर साल दुनियाभर के अस्पतालों में 7.5 करोड़ से ज्यादा सर्जरी में इनका इस्तेमाल होता है।
दूसरी तरफ एनवीडिया AI के लिए चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। दोनों कंपनियों ने कहा कि यह अभी उनकी शुरुआत है और आगे चलकर टूल्स बाजार में उतारे जाएंगे। इसका फायदा मरीजों, नर्सों और डॉक्टरों समेत सभी को मिलेगा।