माइक्रोसॉफ्ट मई में आयोजित करेगी विशेष इवेंट, सरफेस और विंडोज में AI पर होगा जोर
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट मई में एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इवेंट आयोजित करेगी। इसका आयोजन माइक्रोसॉफ्ट की सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस बिल्ड 2024 की शुरुआत से पहले किया जाएगा। मीडिया को भेजे आमंंत्रण में कंपनी ने बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला इस आयोजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में AI के विजन को लेकर बात करेंगे। बता दें कि बिल्ड 2024 का आयोजन 21 मई से 23 तक सिएटल में होगा।
सरफेस और विंडोज में AI बदलावों पर होगा इवेंट
इस AI इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी और यह केवल इसमें भाग लेने वाले मीडियाकर्मियों के लिए होगा। इसमें कंपनी का मुख्य ध्यान आगामी सरफेस हार्डवेयर और विंडोज में AI बदलावों पर रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट 21 मार्च को इंटरप्राइजेज के लिए एक सरफेस इवेंट आयोजित कर रही है। 20 मई को होने वाला इवेंट इसका कंज्यूमर वर्जन होने की बात कही जा रही है। इसमें कंज्यूमर के लिए सरफेस प्रो 10 सरफेस लैपटॉप 6 पेश होने का अनुमान है।
विंडोज 11 में मिलेंगे कई AI फीचर
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंज्यूमर सरफेस डिवाइसेस क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन X एलीट प्रोसेसर पर चलेंगे। इनमें विंडोज 11 में AI टास्क को तेज करने के लिए समर्पित NPU हार्डवेयर होगा। यह भी बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के लिए एक AI एक्सप्लोरर फीचर पर काम कर रही है। यह कंप्यूटर पर आपकी हर गतिविधि का कैटलॉग बनाएगा, जिसमें आप अपने सभी मोमेंट्स को देख सकेंगे। यह विंडोज 10 में भी मिलता था, जिसे कंपनी ने हटा दिया था।