
लावा दे रहा आपको स्मार्टफोन डिजाइन कर 50,000 रुपये जीतने का मौका, करें रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
क्या आप कभी भी कोई स्मार्टफोन चलाते समय यह सोचते हैं कि अगर आप ने इसे बनाया होता तो उसमें और क्या-क्या नए फीचर्स ऐड करते।
अगर आपने इस पर विचार किया है तो अब इसे पूरा करने का मौका आ गया है।
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा आपको एक स्मार्टफोन डिजाइन करने का अवसर दे रही है।
कंपनी ने इसके लिए देश भर के विभिन्न टेक छात्रों के साथ-साथ प्रोफेशनल्स को भी आमंत्रित किया है।
प्रतियोगिता
'डिजाइन इन इंडिया' प्रतियोगिता में लें भाग
लावा ने हाल ही में 'डिजाइन इन इंडिया' प्रतियोगिता की घोषणा की है। मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech, BE, BDes और MDes जैसे कोर्सेस करने वाले छात्र और प्रोफेनल्स इसमें भाग ले सकते हैं।
इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि स्मार्टफोन बनाते समय कंपनी की डिजाइन टीम आपको मॉनीटर करेगी। इससे आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन
कब तक होंगे रजिस्ट्रेशन?
प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 9 जुलाई तक रजिस्टर कर सकते हैं।
इसके लिए एक से तीन लोगों के ग्रुप में हिस्सा लेना होगा। प्रतियोगिता की टॉप तीन टीम्स को लावा में प्री प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा।
साथ ही 50,000 रुपये तक का कैश प्राइज भी दिया जाएगा। विजेताओं को चुनने के लिए बनाए गए पैनल को लावा इंटरनेशनल के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर संजीव अग्रवाल लीड करेंगे।
बयान
"इससे पता चलता है कि यूजर्स स्मार्टफोन में क्या चाहते हैं"
अग्रावल ने कहा कि इस प्रतियोगिता से पता चलता है कि उनके यूजर्स स्मार्टफोन में क्या चाहते हैं। इसके साथ ही कंपनी को कई अलग-अलग और अच्छे-अच्छे आईडिया से जुड़ा एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए एक बेस भी मिलता है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या यहां टैप करना होगा।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको दो विकल्प छात्र और प्रोफेशनल्स दिखाई देंगे। अब आप जिस श्रेणी के तहत रजिस्टर करना चाहिते हैं उस पर टैप करें।
इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज कर सबसे नीचे दिए गए सबमिट बटन पर टैप करें।