
एयरटेल, जियो और VI खुद बताएगी कॉलर की पहचान, चल रही यह तैयारी
क्या है खबर?
अनजान नंबरों से आने वाले कॉल से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल के बारे में पहले से पता चला जाएगा।
उन्हें कॉलर का नाम जानने के लिए ट्रूकॉलर जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। टेलीकॉम कंपनियां खुद ही कॉल करने वाले का नाम मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित करेंगी।
इसके लिए रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (VI) ने HP, डेल, एरिक्शन और नोकिया के साथ हाथ मिलाया है।
तैयारी
कंपनियां यह कर रही तैयारी
इसके लिए ये कंपनियां मिलकर ऐसे सर्वर और सॉफ्टवेयर तैयार करेंगी, जिससे मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम आ जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दूरसंचार कंपनियों ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) को लागू करने के लिए आवश्यक उपकरणों का ऑर्डर दे दिया है।
चुनिंदा सर्किलों में इसका परीक्षण चल रहा है और तकनीक के स्थिर हो जाने के बाद यह सेवा चरणों में शुरू की जाएगी। यह सुविधा फीचर फोन पर काम नहीं करेगी।
तरीका
CNAP कैसे करेगा काम?
यह सर्विस ट्रूकॉलर की तरह काम करेगी, जो मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का नाम प्रदर्शित करती है।
CNAP लागू होने पर मोबाइल की स्क्रीन पर टेलीकॉम कंपनी में रजिस्टर्ड यूजर का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा। शुरुआत में सिर्फ उसी कंपनी वाले यूजर्स का नाम ही स्क्रीन पर दिखेगा।
अगर, जियो के यूजर के पास दूसरा जियो यूजर कॉल करेगा तो ही उसका नाम दिखेगा। किसी दूसरी कंपनी के यूजर के कॉल करने पर उसका नाम नहीं आएगा।