जियो और एयरटेल ने पेश किया 666 रुपये का रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ये लाभ
टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 666 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। जियो के 666 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए मिलता है। एयरटेल 666 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 77 दिनों के लिए 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी देती है।
जियो के OTT लाभ वाले रिचार्ज प्लांस
जियो के 808 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 84 दिनों के लिए देती है। इस प्लान में 3 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 2,545 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 336 दिनों के लिए मिलता है। इसमें 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल के OTT लाभ वाले रिचार्ज प्लांस
एयरटेल 839 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 84 दिनों के लिए देती है। इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है। 1,499 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। इसमें कंपनी 84 दिनों के लिए ही नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को उपलब्ध कराती है।