
OpenAI ने ChatGPT में पेश किया इमेज-जनरेशन फीचर, जानिए क्या मिलेगी सुविधा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने ChatGPT की इमेज-जनरेशन क्षमताओं में सुधार करते हुए GPT-4o का एडवांस वर्जन पेश किया है।
ChatGPT अब कंपनी के GPT-4o मॉडल की सहायता से इमेज और फोटो को बना और एडिट कर सकता है।
GPT-4o ने लंबे समय से AI-संचालित चैटबॉट प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है, लेकिन अब तक मॉडल केवल टेक्स्ट जनरेट और एडिट करने में सक्षम था। इसके माध्यम से इमेज नहीं बनाई जा सकती थी।
खासियत
इस फीचर में क्या हाेगा खास?
एक लाइवस्ट्रीम के दौरान OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT की इमेज बनाने की क्षमताओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि इमेज आउटपुट वाला GPT-4o, इमेज-जनरेशन मॉडल DALL-E 3 की जगह लेगा और इसकी तुलना में थोड़ा ज्यादा समय लेता है।
कंपनी के अनुसार, यह इसलिए है ताकि, ज्यादा सटीक, विस्तृत और वास्तिक इमेज बनाई जा सके। GPT-4o मौजूदा इमेज को एडिट कर सकता है, जिसमें लोगों वाली इमेज भी शामिल हैं।
उपलब्धता
इन यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध
सैम ऑल्टमैन ने कहा कि GPT-4o मूल इमेज जनरेशन आज ChatGPT और सोरा में पेश कर दिया है, जो कंपनी का AI वीडियो-जनरेशन उत्पाद है। यह फिलहाल प्रो प्लान के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।
कंपनी का कहना है कि यह सुविधा जल्द ही ChatGPT के प्लस और फ्री यूजर्स के साथ-साथ API सेवा का उपयोग करने वाले डेवलपर्स के लिए भी शुरू की जाएगी।
इस सुविधा के लिए मॉडल को शटरस्टॉक जैसी कंपनियों के डाटा से प्रशिक्षित किया है।