एयरटेल और जियो के रिचार्ज आज से हुए महंगे, अब इतने में आएगा सबसे सस्ता प्लान
भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने पिछले हफ्ते अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। जियो और एयरटेल के प्लान की कीमतें आज (3 जुलाई) से बढ़ गई हैं। Vi के प्लान की नई कीमतें 4 जुलाई से लागू होंगी। देश की तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पेस्ट पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। इसके साथ ही कुछ प्लांस की घोषणा भी हुई है।
अब इतने में आएगा जियो और एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान
एयरटेल यूजर्स के लिए कंपनी पहले सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब उन्हें 199 रुपये का भुगतान करना होगा। इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों के लिए 2GB डाटा, 100 रोजाना SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान पहले 155 रुपये में आता था, लेकिन अब यह 189 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिनों के लिए कंपनी अनलिमिटेड कॉल, 2GB डाटा और 100 रोजाना SMS प्रदान करती है।
सबसे सस्ता डेली डाटा वाला प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को सबसे सस्ते डेली डाटा रिचार्ज प्लान के लिए अब 249 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्लान में 1GB डेली डाटा, 100 रोजना SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 28 दिनों के लिए मिलेगा। इसी तरह एयरटेल यूजर्स को 249 रुपये में सबसे सस्ता डेली डाटा रिचार्ज प्लान मिलेगा। इस प्लान में 24 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 1GB डेली डाटा और 100 रोजाना SMS का लाभ कंपनी उपलब्ध कराती है।