
जियो के बाद एयरटेल ने बढ़ाई रिचार्ज प्लान की कीमतें, इतना हुआ इजाफा
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।
जियो के समान ही एयरटेल भी अपने ग्राहकों पर नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू करेगी। एयरटेल ने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में 10-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
सुनील मित्तल की अगुआई वाली दूरसंचार कंपनी ने इसी साल इस बारे में संकेत भी दिए थे।
बढ़ोतरी
एयरटेल और जियो ने कितनी की है बढ़ोतरी?
एयरटेल ने 15 प्रीपेड अनलिमिटेड, 3 डाटा एड-ऑन और 4 पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
इसी तरह जियो ने 14 प्रीपेड अनलिमिटेड, 3 डाटा एड-ऑन और 2 पोस्टपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है।
जियो ने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में करीब 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब अनलिमिटेड 5G का लाभ जियो यूजर्स केवल 2GB प्रतिदिन डाटा वाले प्लान के साथ उठा सकेंगे।
संभावना
Vi भी कर सकती है बढ़ोतरी
जियो यूजर्स के लिए सबसे किफायती प्लान की कीमत पहले 155 रुपये थी, वहीं नई दरें लागू होने के बाद सबसे किफायती रिचार्ज प्लान 189 रुपये का होगा।
एयरटेल यूजर्स के लिए कंपनी पहले सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब उन्हें 199 रुपये का भुगतान करना होगा।
टेलीकॉम सेक्टर के जानकार लोगों का कहना है कि जियो और एयरटेल की घोषणा के बाद वोडाफोन-आइडिया (Vi) द्वारा भी टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी किया जा सकता है।