Page Loader
एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमतों में कर सकती है बढ़ोतरी, जानें वजह
एयरटेल ARPU को बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह करना चाहती है (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमतों में कर सकती है बढ़ोतरी, जानें वजह

Jan 19, 2023
08:55 am

क्या है खबर?

भारती एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। एयरटेल के CEO सुनील मित्तल ने कहा है कि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह करने की जरूरत है। मित्तल ने कहा, "टेलीकॉम कंपनियों के ARPU बढ़ाने से लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यूजर्स कम कीमत पर हर महीने 60GB तक डाटा खर्च कर रहे हैं।" बता दें, वित्त वर्ष 2022 के दूसरी तिमाही में एयरटेल का ARPU 190 रुपये था।

जानकारी

अन्य कंपनियां भी करना चाहती हैं प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी

एयरटेल के साथ-साथ अन्य दूरसंचार कंपनियां भी टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करना चाहती हैं। वित्त वर्ष 2022 के दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का ARPU 177 रुपये था। वहीं, इसी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया (Vi) का ARPU 131 रुपये था। Vi का मानना ​​है कि मौजूदा टैरिफ से राजस्व को नुकसान से बचा पाना मुश्किल हो जाता है। बता दें, अगर एयरटेल कीमतों में बढ़ोतरी करती है तो जियो और Vi के प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी।