Page Loader
जियो के ई-सिम का करना है उपयोग? ऐसे घर बैठे करें एक्टिवेट
जियो के ई-सिम को एक्टिवेट करना आसान है (तस्वीर: रिलायंस जियो)

जियो के ई-सिम का करना है उपयोग? ऐसे घर बैठे करें एक्टिवेट

May 23, 2024
11:45 pm

क्या है खबर?

आईफोन या अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर जियो ई-सिम को एक्टिवेट करना आज के समय में काफी आसान तरीका है। टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को मैसेज के माध्यम से ई-सिम को एक्टिवेट करने की सुविधा प्रदान करती है। ई-सिम की सुविधा फिजिकल सिम के अपेक्षा सुविधाजनक और अधिक सुरक्षित है। आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EID या IMEI विवरण के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भेजना है।

तरीका

जियो यूजर्स आईफोन पर ई-सिम कैसे प्राप्त करें?

अपने आईफोन में जियो का ई-सिम प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन से मैसेज बॉक्स में GETEIMEIDIMEI टाइप करें और इसे 199 पर भेजें। यह मैसेज भेजने के बाद पुष्टि करने के लिए उसी नंबर पर '1' लिखकर भेजें। इसके बाद आपको एक कॉल आएगा, जिसे स्वीकार कर '1' दबाएं। अंत में मैसेज मिलेगा, जिस पर टैप कर जियो सिम को ई-सिम में बदलने की प्रक्रिया पूरी करें।

तरीका

आगे की क्या है प्रक्रिया? 

कुछ घंटों के बाद आपके जियो नंबर पर SMS भेजा जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि ई-सिम सक्रियण शुरू हो गया है। अब 'सेटिंग्स' पर जाएं और 'नेटवर्क और इंटरनेट' मेनू खोलें और 'मोबाइल नेटवर्क' या इसी तरह का कोई विकल्प चुनकर 'ई-सिम' चुनें अब 'अपना ई-सिम डाउनलोड करें' पेज पर 'नेक्स्ट' पर टैप करें और OR कोड को स्कैन करें। इसके बाद 'डाउनलोड' पर टैप करके 'एक्टिवेट' पर टैप करें।