Page Loader
ISRO कल करेगा स्पेडेक्स मिशन का पहला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग, कब और कैसे देख सकेंगे लाइव? 
ISRO कल करेगा स्पेडेक्स मिशन का पहला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग (तस्वीर: ISRO)

ISRO कल करेगा स्पेडेक्स मिशन का पहला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग, कब और कैसे देख सकेंगे लाइव? 

Jan 08, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कल (9 जनवरी) स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पेडेक्स) मिशन के तहत पहला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग करेगा। स्पेडेक्स मिशन में SDX01 (चेजर) और SDX02 (टारगेट) नामक 2 सैटेलाइट शामिल हैं, जिन्हें PSLV रॉकेट से 30 दिसंबर, 2024 को लॉन्च कर पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में स्थापित किया गया था। यह प्रयोग भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए स्वचालित डॉकिंग तकनीक का प्रदर्शन करेगा। डॉकिंग प्रक्रिया को ISRO द्वारा लाइव प्रसारित किया जाएगा।

तरीका

डॉकिंग प्रक्रिया कब और कैसे देखें?

भारतीय समयानुसार डॉकिंग प्रक्रिया 9 जनवरी को सुबह 08:00 बजे होगी। ISRO ने चेजर सैटेलाइट पर ऑनबोर्ड मॉनिटरिंग कैमरा लगाया है, जो डॉकिंग के क्षण का लाइव फुटेज प्रसारित करेगा। इस पूरी प्रक्रिया का प्रसारण ISRO की आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किया जाएगा और प्रक्रिया शुरू होते ही आप इसे देख सकेंगे। बता दें, डॉकिंग में 2 दिनों की देरी की गई है, ताकि प्रक्रिया को और सुरक्षित और सफल बनाया जा सके।

महत्व

इस प्रयोग का महत्व

स्पेडेक्स मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष संचालन में भारत की क्षमताओं को मजबूत करना है। यह भविष्य के मिशनों जैसे चंद्रमा और गहरे अंतरिक्ष में खोज के लिए आधार तैयार करेगा। स्वचालित डॉकिंग प्रणाली अंतरिक्ष अभियानों को अधिक प्रभावी बनाएगी। इस सफलता से भारत की तकनीकी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा और अंतरिक्ष कार्यक्रम में नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा। स्पेडेक्स के जरिए ISRO अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अपनी स्थिति मजबूत करेगा।