वापसी में देरी के बाद सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने जताई चिंता
नासा ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी मार्च के अंत तक टाल दी है, जिससे उनका मिशन 9 महीने से ज्यादा लंबा हो गया। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मिशन अवधि और विस्तारित होने से डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है। बायोमेडिकल इंजीनियर डॉ. जॉन जैक्विश ने कहा कि लंबी अवधि के कारण उन्हें हड्डियों की कमजोरी और चलने में दिक्कत हो सकती है और उनमें वजन घटने और कुपोषण के संकेत दिख रहे हैं।
डॉक्टरों ने क्या जताई चिंता?
विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए, डॉ. जैक्विश ने कहा कि लंबे अंतरिक्ष मिशन के कारण विलियम्स और विल्मोर की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं, जिससे उन्हें फ्रैक्चर का खतरा हो सकता है और वे चलने में असमर्थ हो सकते हैं। इसके अलावा, डॉ. कैरोल लिबरमैन ने कहा कि लंबे समय तक तनावपूर्ण परिस्थितियों में रहने से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
इस वजह से बढ़ रहा तनाव
डॉक्टरों ने चिंता जताई कि विलियम्स और विल्मोर को लंबी यात्रा के दौरान मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बार-बार लौटने की तारीखें बदलने से मानसिक तनाव हो रहा है, जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ सकती है। डॉक्टरों के अनुसार, अंतरिक्ष एजेंसी को पूरी पारदर्शिता के साथ यह बताना चाहिए कि वे किस तरह इन समस्याओं को हल कर रहे हैं, ताकि अंतरिक्ष यात्रियों को भरोसा मिले और उनका मानसिक तनाव कम हो सके।
क्या है जोखिम?
विलियम्स और विल्मोर के लंबे अंतरिक्ष मिशन से कई स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं। गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण हड्डियों का घनत्व और मांसपेशियों का द्रव्यमान घटने लगता है, जिससे फ्रैक्चर का जोखिम बढ़ सकता है। इसके अलावा, अंतरिक्ष में उच्च विकिरण से कैंसर का खतरा हो सकता है और द्रव में बदलाव से दृष्टि संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। लंबी अवधि तक अंतरिक्ष में रहने से हृदय और गुर्दे से जुड़ी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
क्या है इनके वापसी की योजना?
नासा ने विलियम्स और विल्मोर की सुरक्षित वापसी के लिए एक योजना बनाई है। क्रू-9 मिशन में केवल 2 अंतरिक्ष यात्री भेजे गए हैं, जबकि आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्री भेजे जाते हैं। मार्च, 2025 में जब क्रू-10 मिशन के 4 अंतरिक्ष यात्री ISS पहुंचेंगे, तब विलियम्स और विल्मोर ड्रैगन यान की खाली सीटों पर बैठकर पृथ्वी लौटेंगे। यह योजना उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है।