आईफोन 15 सीरीज के फोन बनाने में कितना खर्च आता है?
बेहतरीन स्मार्टफोन हर साल महंगे हो रहे हैं। ये महंगाई सिर्फ ग्राहकों के लिए ही नहीं बल्कि फोन निर्माताओं के स्तर पर भी फोन की लागत महंगी हो रही है। उन्हें पार्ट्स की महंगी कीमतों का सामना करना पड़ रहा है। एक नई रिपोर्ट से पता चला कि ऐपल के लिए आईफोन 15 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग महंगी पड़ी है। हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों के लिए आईफोन 15 सीरीज की कीमत नहीं बढ़ाई।
आईफोन 14 सीरीज की तुलना में इतनी बढ़ी आईफोन 15 सीरीज की लागत
जापानी रिसर्च फर्म फोमलहौट टेक्नो सॉल्यूशंस की सहायता से निक्केई एशिया ने नए ऐपल फोन के बेस स्टोरेज मॉडल की जांच की और इसकी मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल किए गए पार्ट्स की लागत का विश्लेषण प्रदान किया। आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल की लागत आईफोन 14 की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर लगभग 35,000 रुपये हो गई है। आईफोन 15 प्लस की कीमत 14 प्लस की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 43,500 रुपये हो गई है।
आईफोन 15 के अन्य विकल्पों की इतनी आती है लागत
आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में 12 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग लागत बढ़कर लगभग 46,000 रुपये हो गई है। बाजार में मौजूद आईफोन 15 के विकल्पों की बात करें तो काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग के गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की लागत लगभग 39,000 रुपये है। गूगल के पिक्सल 7 प्रो की कीमत लगभग 34,000 रुपये है और पिक्सल 6 प्रो की कीमत लगभग 40,000 रुपये है।
चिप और कैमरे की कीमत बढ़ी
फोन के परफॉर्मेंस आदि में सुधार के लिए ऐपल चिप में काफी निवेश कर रही है। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में दी गई A17 प्रो चिपसेट की कीमत लगभग 11,000 रुपये है। यह नई चिप पुरानी A16 की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक महंगी है। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स के नए 5X टेलीफोटो कैमरे की कीमत लगभग 2,500 रुपये है। पिछले मॉडल में इस्तेमाल किए गए लेंस की तुलना में इसकी कीमत 280 प्रतिशत अधिक है।
बिना किसी अपग्रेड के बढ़ी डिस्प्ले की कीमत
ऐपल के टाइटेनियम फ्रेम का खर्च प्रति डिवाइस लगभग 4,000 रुपये है। यह स्टेनलेस स्टील मॉडल की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। आईफोन 15 प्रो मैक्स की स्क्रीन में कोई बड़ा अपग्रेड नहीं हुआ, लेकिन सैमसंग द्वारा ऐपल के लिए सप्लाई की गई स्क्रीन की कीमत 10 प्रतिशत बढ़ गई है। हालांकि, पार्ट्स की कीमत बढ़ने का असर फोन की महंगी कीमत के रूप में देखने को मिलता है, लेकिन ऐपल ने आईफोन 15 की कीमत नहीं बढ़ाई।
स्टोरेज हुआ किफायती
हालांकि, स्टोरेज किफायती होता जा रहा है। निक्केई एशिया के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स के 256GB स्टोरेज की कीमत आईफोन 14 प्रो मैक्स के 128GB स्टोरेज से सिर्फ 5 प्रतिशत अधिक है।