ऐपल, गूगल और वनप्लस की तरफ से 2023 में लॉन्च किए जा सकते हैं ये स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कंपनियां सालभर में कभी भी फोन लॉन्च करती रहती हैं, लेकिन ऐपल, गूगल जैसी कुछ कंपनियां अपने एक लॉन्च पैटर्न का अनुसरण करती हैं। ये कंपनियां हर साल लगभग एक निर्धारित समय पर ही अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं। सितंबर और अक्टूबर में इनकी तरफ से नई सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके अलावा वनप्लस की तरफ से फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च किया जा सकता है। जान लेते हैं कौन क्या नए फीचर दे सकता है।
ऐपल के आईफोन 15 सीरीज में मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऐपल की तरफ से सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई सीरीज के आईफोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल में भी डायनेमिक आइलैंड दिया जा सकता है और इसकी डिस्प्ले के बेजल्स को और पतला किया जा सकता है। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में नया फिजिकल एक्शन बटन और पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज में दी जा सकती है नई टेंसर चिप G3
गूगल के पिक्सल 8 के प्रो मॉडल में एक तापमान सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि, इस सेंसर के उपयोग के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। विनफ्यूचर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में लॉन्च होने वाले पिक्सल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलेंगे और इनमें 12GB रैम होगी। पिक्सल 8 में नई गूगल टेंसर चिप G3 होगी। इससे पहले वाली टेंसर चिप G2 के जरिए पिक्सल डिवाइस में कई बेहतरीन फीचर देखने को मिले थे।
वनप्लस लॉन्च कर सकती है किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन
फोल्डेबल स्मार्टफोन के बढ़ते मुकाबले को देखते वनप्लस की तरफ से फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कुछ लीक के मुताबिक, वनप्लस के फोल्डेबल में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड से बड़ी 7.8 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वनप्लस की पहचान ऐपल और सैमसंग के मुकाबले कम कीमत में प्रीमियम डिवाइस लॉन्च करने की है। ऐसे में यह किफायती प्रीमियम फोल्डेबल लॉन्च कर सकती है।
बीते वर्ष आईफोन और पिक्सल डिवाइस में मिले थे नए फीचर
बीते वर्ष ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज में आपात स्थिति और कार क्रैश जैसी दुर्घटना का पता लगाने के लिए चर्चित सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया था। दूसरी तरफ गूगल ने पिक्सल 7 और 7 प्रो में अपनी कस्टम टेंसर चिप के और बेहतरीन इस्तेमाल के तरीके खोजे थे। इसी तरह सैमसंग ने भी बीते वर्ष अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S लाइनअप में नए लुक के साथ ही कैमरे में बड़ा बदलाव किया था।