ऐपल वॉचOS 10 से ट्रैक करना है अपना मूड? जानिए क्या है प्रक्रिया
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने 18 सितंबर को ऐपल वॉच यूजर्स के लिए वॉचOS 10 को रोल आउट किया है। इस OS के माइंडफुलनेस ऐप में एक नया फीचर मौजूद है, जो यूजर्स को अपनी भावनाओं और मूड को सीधे अपने वॉच फेस पर ट्रैक करने का विकल्प देता है। यूजर्स आसान तरीके से इस नए फीचर का उपयोग कर सकते हैं। बता दें, ये अपडेट तभी उपलब्ध होंगे जब आपके पास ऐपल वॉच सीरीज 4 या नया मॉडल होगा।
वॉचOS 10 में कैसे ट्रैक करें मूड?
वॉचOS 10 पर चल रही ऐपल वॉच में माइंडफुलनेस ऐप ओपन करें और 'स्टेट ऑफ माइंड' विकल्प पर क्लिक करें। 'गेट स्टार्टेड' पर क्लिक करने पर लॉग करें कि आप उस समय कैसा महसूस कर रहे थे या आपने दिनभर में कुल मिलाकर कैसा महसूस किया। अब आपको वेरी अनप्लीजेंट, अनप्लीजेंट, स्लाइटली अनप्लीजेंट, न्यूट्रल, स्लाइटली प्लीजेंट, प्लीजेंट और वेरी प्लीजेंट विकल्प मिलेगा, इनमें से किसी को स्वाइप करके या स्क्रॉल करके चुन सकते हैं।
आगे क्या करें?
कोई विकल्प चुनकर ऊपरी दाएं कोने में चेकमार्क पर टैप करें। इसके बाद अब आप वैकल्पिक रूप से जोड़ सकते हैं कि आप कौन-सा मूड महसूस कर रहे हैं। अंत में आप सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मूड को लॉग कर सकते हैं। यदि आप ऐपल वॉच पर नियमित रूप से अपना मूड लॉग करने की आदत डालना चाहते हैं, तो आप इसे दिन में 2 बार ट्रैक करने के लिए रिमाइंडर भी चालू कर सकते हैं।