Page Loader
आईफोन 15 सिर्फ 15 मिनट में मंगाए घर, यहां मिल रही सुविधा
यह सुविधा केवल कुछ शहरों में उपलब्ध है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 सिर्फ 15 मिनट में मंगाए घर, यहां मिल रही सुविधा

Sep 22, 2023
06:02 pm

क्या है खबर?

ऐपल के आईफोन 15 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। आप ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे माध्यमों के अतिरिक्त ब्लिंकिट से भी आईफोन 15 को खरीद सकते हैं। ब्लिंकिट से आईफोन ऑर्डर कर आप अन्य माध्यमों के लंबे समय की तुलना में केवल 15 मिनट में आईफोन को घर मंगा सकते हैं। आईफोन ऑर्डर करने की यह सुविधा केवल दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में उपलब्ध है।

ऑफर 

ब्लिंकिट पर भी उपलब्ध है ऑफर 

ब्लिंकिट आज से आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक विभिन्न रंगों और स्टोरेज विकल्पों में से चुन सकते हैं और पात्र HDFC कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI, कम लागत वाली EMI और 5,000 रुपये तक कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं। बता दें, भारत में आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जबकि आईफोन 15 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये तय की गई है।

साझेदारी

ब्लिंकिट ने यूनिकॉर्न के साथ की है साझेदारी

ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और CEO अलबिंदर ढींडसा के अनुसार, यह अनोखा चीज वैश्विक स्तर पर पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा, "हम इस साल यूनिकॉर्न APR के साथ साझेदारी करके मिनटों में आईफोन 15 वितरित करने के लिए रोमांचित हैं! यह अनूठा सहयोग वैश्विक स्तर पर पहला है और हमें यकीन है कि इससे हमारे ग्राहकों को बेहद खुशी होगी, जो बहुप्रतीक्षित उत्पादों को लगभग तुरंत अपने दरवाजे पर पहुंचाने की सुविधा की सराहना करते हैं।"