आईफोन 14 प्रो, 13 मिनी और आईफोन 12 हो सकते हैं बंद, ये होगी वजह
ऐपल 12 सितंबर, 2023 को "वंडरलस्ट" कार्यक्रम में कुछ नए हार्डवेयर की घोषणा करने की तैयारी में है। इनमें आईफोन 15 सीरीज के अलावा वॉच सीरीज 9 और एयरपॉड्स प्रो हो सकते हैं। इस बार एक चर्चा और है कि पहली बार आईफोन और एयरपॉड्स प्रो टाइप-C चार्जिंग के साथ आएंगे। नए प्रोडक्ट पेश किए जाने के बाद कुछ पुराने प्रोडक्ट को कंपनी बंद कर सकती है। जानते हैं कि कौन से प्रोडक्ट्स बंद किए जा सकता है।
नई सीरीज आते ही बंद कर देती है पुराने लाइनअप का प्रो मॉडल
ऐपल अपने नए सीरीज के आईफोन पेश करते ही पुराने आईफोन के प्रो मॉडल बंद कर देती है। पिछले साल ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज को पेश करने के बाद आईफोन 13 प्रो को बंद कर दिया था। इसके अलावा आईफोन 12 मिनी, आईफोन 11, वॉच सीरीज 7 को बंद कर दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल इस बार आईफोन 14 प्रो को बंद कर देगी। आईफोन 12 और आईफोन 13 मिनी को भी बंद किया जा सकता है।
हटाया जा सकता है प्लस मॉडल
काउंटरपाइंट रिसर्च के अनुसार, सितंबर, 2021 में लॉन्च से लेकर 2022 के अंत तक आईफोन 13 सीरीज की बिक्री में आईफोन 13 मिनी का 5 प्रतिशत से भी कम योगदान रहा। आईफोन 12 मिनी का हाल भी ऐसा ही था। यह एक प्रमुख वजह थी कि ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज में मिनी मॉडल को हटाकर उसकी जगह प्लस मॉडल पेश किया। प्लस की प्रतिक्रिया भी कुछ खास नहीं रही। अब कंपनी प्लस की जगह नया मॉडल ला सकती है।
ऐपल बंद कर सकती है लेदर केस
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल इस बार लेदर केस जैसे एसेसरीज को भी बंद कर सकती है। लेदर केस को पहली बार वर्ष 2013 में आईफोन 5s के साथ पेश किया गया था। बीते कुछ सालों में इसमें समय-समय पर अपडेट होते रहे हैं। इस वर्ष ऐपल ने वर्ष 2030 तक कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य रखा है। इस वजह से ऐपल लेदर को फाइनवॉवन मैटेरियल से बदलने पर विचार कर रही है। इससे कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आईफोन की शुरुआत ऐपल के को-फाउंडर और तत्कालीन CEO स्टीव जॉब्स ने वर्ष 2007 में की थी। पहले आईफोन या आईफोन 1 में सिर्फ आईपॉड, इंटरनेट कम्युनिकेटर और मोबाइल फोन की क्षमता थी। आईफोन 4S जॉब्स द्वारा पेश किया जाने वाला आखिरी फोन था। जॉब्स के निधन के बाद टिम कुक ऐपल के CEO बने। कुक के नेतृत्व में वर्ष 2012 में पेश किया जाने वाले मॉडल आईफोन 5C और 5S थे।