ऐपल के इन प्रोडक्ट्स का है इंतजार, अगले महीने हो सकते हैं पेश
ऐपल ने इस साल अब तक अपने कुछ प्रमुख प्रोडक्ट को पेश कर दिया है। इनमें ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो और 15-इंच मैकबुक एयर शामिल हैं। हालांकि, 2023 को जाने में अभी भी 4 महीने से अधिक समय बाकी है और उससे पहले ऐपल की तरफ से अभी काफी कुछ लॉन्च किया जाना बाकी है, जिसमें टाइप-C चार्जिंग से लैस आईफोन 15 और ऐपल वॉच सीरीज 9 शामिल हैं। आइये पूरी खबर जानते हैं।
टाइप-C चार्जिंग के साथ आ सकते हैं नए आईफोन
बीते वर्षों की तरह इस साल भी ऐपल सितंबर में नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। नए आईफोन में बड़ा बदलाव टाइप-C चार्जिंग पोर्ट को लेकर देखने को मिल सकता है। दरअसल, यूरोपीय संघ और भारत के बाद अब हाल ही में सउदी अरब ने भी टाइप-C चार्जिंग को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए एक मानक चार्जर बनाए जाने की बात कही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐपल आगामी आईफोन में टाइप-C चार्जर दे सकती है।
एयरपॉड्स प्रो में भी दी जा सकती है टाइप-C चार्जिंग
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल टीवी और आईपैड जैसे अन्य प्रोडक्ट लाइनअप में बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। कंपनी की तरफ से आईफोन 15 के साथ एयरपॉड्स प्रो में भी टाइप-C चार्जिंग केस दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल एयरपॉड्स के लिए नए हेल्थ फीचर टेंप्रेचर और हियरिंग डिटेक्शन पर काम कर रही है। हालांकि, 2023 में लॉन्च होने वाले एयरपॉड में यह फीचर मिलने की उम्मीद कम है।
नए आईफोन 15 सीरीज में मिल सकते हैं ये अपडेट
एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य संभावित अपडेट में कम कीमत वाले यानी बिना प्रो सीरीज वाले आईफोन 15 में डायनामिक आइलैंड दिया जा सकता है। दूसरी तरफ आईफोन 15 प्रो के डिस्प्ले के बेजल को और कम किया जा सकता है। इससे पहले ऐपल वॉच सीरीज 7 के बेजल को भी कम किया गया था। आईफोन 15 प्रो में ऑप्टिकल जूम के साथ नया पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है।
ऐपल वॉच 9 सीरीज में मिल सकते हैं अल्ट्रा वॉच के फीचर
ऐपल नए आईफोन के साथ नए ऐपल वॉच भी पेश करती है और इस वर्ष वॉच में बड़े अपडेट दिख सकते हैं। ऐपल वॉच में नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के बजाय इसकी परफॉर्मेंस से जुड़े अपडेट दिए जा सकते हैं। वॉच सीरीज 9 में ऐपल वॉच अल्ट्रा के कुछ फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें एक्शन बटन खास है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी वॉच अल्ट्रा का एक नया वर्जन भी जारी करने की योजना बना रही है।
M3 प्रोसेसर के साथ पेश किया ज सकता है आईमैक
ऐपल के ऑल-इन-वन कंप्यूटर आईमैक भी सितंबर में पेश किए जा सकते हैं। ये ऐपल के M3 प्रोसेसर पर आधारित हो सकते हैं। हालांकि, ये अपने पुराने वर्जन की तरह ही 24 इंच स्क्रीन और उसी तरह के कलर ऑप्शन के साथ आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अन्य मैक और आईपैड पर भी कंपनी काम कर रही है, जिनमें M3 चिप पर आधारित 13-इंच मैकबुक प्रो, 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो के नए वर्जन शामिल हैं।