अशनीर ग्रोवर ने भारतपे बोर्ड को लिखी चिट्ठी, CEO सुहैल समीर से माफी मांगने को कहा

टीवी शो शार्क टैंक इंडिया से सुर्खियों में आए भारतपे को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने अब कंपनी बोर्ड को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में भारतपे CEO सुहैल समीर से माफी मांगने और बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार से इस्तीफा दने को कहा है। बीते दिनों सुहैल समीर ने अशनीर की बहन अशीमा ग्रोवर के लिंक्डइन कॉमेंट का जवाब दिया, जिस लेकर अशनीर ने नाराजगी जताई है।
बीते दिनों एक भारतपे कर्मचारी ने लिंक्डइन पर लिखा कि उसे और कई कर्मचारियों को कंपनी ने पिछले महीने की सैलरी नहीं दी है। इस पोस्ट पर अशनीर ग्रोवर की बहन अशीमा ने कॉमेंट किया था। कॉमेंट के जबाव में भारतपे CEO ने लिखा, "तेरे भाई ने सारे पैसे चुरा लिए हैं और अब कंपनी के पास कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए बहुत कम पैसे बचे हैं।" अपनी चिट्ठी में अशनीर ग्रोवर ने इस पोस्ट का जिक्र किया है।
अशनीर ग्रोवर ने भारतपे बोर्ड और कंपनी के निवेशकों को भेजी चिट्ठी में सोशल मीडिया पोस्ट पर सुहैल के कॉमेंट को घटिया बताया है। उन्होंने लिखा, "रजनीश कुमार की अध्यक्षता में कंपनी बोर्ड बेहतरीन कॉर्पोरेट गवर्नेंस का उदाहरण पेश करने की बात करता है, इसलिए मैं जानना चाहता हूं कि बोर्ड सुहैल समीर के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा?" उन्होंने लिखा, "CEO को उनके घटिया व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस थमाते हुए छुट्टी पर भेजा जाना चाहिए।"
अपनी चिट्ठी में अशनीर ने पूर्व SBI चेयरमैन और भारतपे बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन रजनीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अशनीर ने लिखा है, "चेयरमैन रजनीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। वे सोचे-समझे तरीके से मीडिया में फैलाई गईं उन खबरों से जुड़ी साजिश का हिस्सा थे, जिनके चलते मुझे इस्तीफा देना पड़ा।" अशनीर का आरोप है कि रजनीश की ओर कंपनी मैनेजमेंट को गुंडागर्दी के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
अशनीर ने लिखा कि अगर समीर उनसे और उनकी बहन से लिखित माफी नहीं मांगते तो वे मानहानि का मुकदमा कर हर्जाने की मांग कर सकते हैं। उन्होंने लिखा, "लिखित माफी ना मांगे जाने की स्थिति में मेरे और मेरी बहन के पास सुहैल समीर और भारतपे बोर्ड के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने और हर्जाने की मांग करने का अधिकार है। सुहैल के कॉमेंट से मेरी बहन की छवि को नुकसान पहुंचा है।"
मार्च महीने की शुरुआत में अशनीर ग्रोवर ने कंपनी और इसके बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को इससे पहले कंपनी ने निकाल दिया था, जिसके बाद अशनीर ने यह कदम उठाया। माधुरी पर फेक बिल बनाने और अपने खर्च के लिए कंपनी को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप लगे थे। तब भारतपे बोर्ड को लिखे एक पत्र में अशनीर ने उनके परिवार (और पत्नी) पर लगे आरोपों को निराधार बताया था।
भारतपे की शुरुआत 2018 में हुई थी। पिछले साल भारतपे ने सेंट्रल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ज्वॉइंट वेंचर (JV) में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव को हासिल करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश किया था।