यूक्रेन की मदद पर मस्क की जान ले सकता है रूस? टेस्ला CEO ने किया ट्वीट

ट्विटर खरीदने के बाद वैसे ही सुर्खियों में बने एलन मस्क ने अपनी 'मौत' से जुड़ा ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लिखा, "अगर संदिग्ध परिस्थितियों में मेरी मौत हो जाती है, तो आप सभी के बारे में जानकर अच्छा लगा।" इससे पहले अन्य ट्वीट में दावा किया गया था कि टेस्ला CEO को यूक्रेन की मदद करने के चलते रूस की ओर से धमकियां मिल रही हैं।
एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं और अपना पक्ष मजबूती से रखते हैं। फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने पर मस्क यूक्रेन की मदद के लिए आगे आने वाले शुरुआती लोगों में से एक थे। मस्क ने यूक्रेन को सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन के लिए स्टारलिंक टर्मिनल्स तो दिए ही, साथ ही एक ट्वीट में सीधे रूसी मुखिया व्लादिमीर पुतिन को चुनौती दे डाली।
.@Rogozin sent this to Russian media pic.twitter.com/eMI08NnSby
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
मस्क ने एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें रूसी भाषा में टेक्स्ट लिखा नजर आ रहा है। दावा किया गया है कि यह टेक्स्ट रूस की स्पेस एजेंसी रोसकॉस्मोस के हेड दिमित्री रोगोजिन ने रूसी मीडिया के साथ शेयर किया है। इस टेक्स्ट के अंग्रेजी अनुवाद में लिखा है कि मस्क यूक्रेन में फासिस्ट ताकतों को सेना जुड़े कम्युनिकेशंस सप्लाई करने में शामिल हैं और इसके लिए 'उन्हें कड़े अंजाम भुगतने होंगे।'
रोगोजिन की ओर से रूसी मीडिया को भेजा गया टेक्स्ट शेयर करने के बाद मस्क ने एक ट्वीट में लिखा, "अगर मेरी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो जाती है, आप सभी के बारे में जानकर अच्छा लगा।" उन्होंने रोगोजिन का ट्विटर अकाउंट 'प्रोटेक्टेड' होने पर तंज कसते हुए कहा, "वाकई, आप कितने दमदार हैं, अगर आप 280 कैरेक्टर्स में आलोचना भी नहीं सह सकते!?" मस्क धमकी को लेकर गंभीर हैं या मजाक कर रहे हैं, साफ नहीं कहा जा सकता।
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
एलन मस्क के ट्वीट पर उनका समर्थन करने से लेकर हंसी-मजाक तक करने वाले यूजर्स की प्रतिक्रिया आई। यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने मस्क से पूछा, "अगर ऐसा होता है तो क्या मैं ट्विटर रख सकता हूं?" वहीं, मस्क की मां माये मस्क ने गुस्से वाला इमोजी बनाते हुए लिखा, "यह फनी नहीं है।" जवाब में मस्क ने कहा, "सॉरी! मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा।" इस तरह उनका मजाकिया रवैया बरकरार है।
मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के साथ डील की है। डील क्लोज होने के बाद मस्क ट्विटर के टेंपरेरी CEO के तौर पर पराग अग्रवाल की जगह ले सकते हैं। CNBC की रिपोर्ट में के मुताबिक, एलन मस्क ने टेकओवर का हिस्सा बनने वाले संभावित इन्वेस्टर्स को दिए गए प्रेजेंटेशन में अपनी योजना के बारे में बताया है। हालांकि, पराग अग्रवाल को हटाने की स्थिति में 4.2 करोड़ डॉलर का भुगतान किया जाएगा।
एलन मस्क ने ट्विटर टेकओवर के बाद इसका यूजरबेस बढ़ाने का वादा किया है। द न्यू यॉर्क टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने अपनी योजना बताई। मस्क की योजना साल 2021 के आखिर में मौजूद 21.7 करोड़ ट्विटर यूजर्स को बढ़ाकर आंकड़ा साल 2025 तक इसे 60 करोड़ तक लेकर जाने का है। वहीं, उन्हें उम्मीद है कि साल 2028 खत्म होने तय माइक्रोब्लॉगिंग साइट का यूजरबेस 93.1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छू लेगा।