
कॉइनबेस NFT मार्केटप्लेस का बीटा वर्जन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
क्रिप्टोकरेंसी, वर्चुअल असेट्स और नॉन-फंजिबल टोकन्स चर्चा में हैं और इन्हें खरीदने की प्रक्रिया भी आसान बनाई जा रही है।
अब कॉइनबेस ग्लोबल की ओर से इसका नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) मार्केटप्लेस सभी यूजर्स के लिए ओपेन कर दिया गया है।
अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने एक ट्विटर पोस्ट में इस बात की जानकारी दी।
बता दें, कॉइनबेस ने अपना मार्केटप्लेस अब तक केवल अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया था।
बीटा
बीटा स्टेज में है कॉइनबेस का मार्केटप्लेस
कॉइनबेस ने बताया है कि इसका NFT मार्केटप्लेस अभी बीटा स्टेज में है।
यानी कि कंपनी अब भी इस प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स शामिल करने पर काम कर रही है।
पिछले साल अक्टूबर में सबसे पहले इससे जुड़ी घोषणा की गई थी, जिसके बाद अप्रैल में चुनिंदा यूजर्स के लिए यह मार्केटप्लेस ओपेन किया गया।
कंपनी ने तब कहा था कि जल्द और भी यूजर्स को वेटिंग लिस्ट में जगह दी जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने शेयर किया शॉर्ट वीडियो
IT’S ALL HAPPENING!
— Coinbase (@coinbase) May 4, 2022
We’re super excited to announce we're opening @Coinbase_NFT Beta up to everyone.
Go set up your new profile now → https://t.co/yBSzpEo7Ar pic.twitter.com/ECjaJhjo60
शुरुआत
करीब एक सप्ताह पहले आया बीटा वर्जन
कॉइनबेस ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि टेस्टर्स के लिए इसके नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFT) मार्केटप्लेस का बीटा वर्जन रिलीज किया जा रहा है।
क्रिप्टो एक्सचेंज ने बताया है कि टेस्टिंग फेज में टोकन्स बेचने या खरीदने के लिए किसी तरह की ट्रांजैक्शन फीस नहीं ली जाएगी।
कंपनी ने बताया है कि यूजर्स को किसी तरह ही फीस से जुड़ा प्लान लागू होने पर इस बारे में जानकारी नोटिफिकेशन भेजकर दी जाएगी।
विकल्प
क्रैकेन भी लाने वाली है अपना मार्केटप्लेस
दूसरी क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी क्रैकेन भी जल्द अपना NFT मार्केटप्लेस लॉन्च कर सकती है।
क्रैकेन ने इस मार्केटप्लेस के लिए वेटलिस्ट रिलीज की है और नए यूजर्स इसका हिस्सा बन सकते हैं।
क्रैकेन ने बताया है कि इसके मार्केटप्लेस पर NFTs ट्रेड करने वाले यूजर्स को कोई ब्लॉकचेन नेटवर्क फीस नहीं देनी होगी।
इस तरह एक के बाद एक कई कंपनियां NFT मार्केटप्लेसेज लाकर इन्हें ट्रेड करने की प्रक्रिया आसान बनाने वाली हैं।
टोकन्स
पब्लिक डोमेन में होती है NFTs की जानकारी
NFTs दरअसल ऐसे टोकन होते हैं, जिनकी कोई दूसरी कॉपी नहीं होती।
जैसे सामान्य लेनदेन करने के लिए कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, NFTs के रिकॉर्ड्स डिजिटल वर्ल्ड में स्टोर होते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी में NFTs की खरीददारी होने के चलते इसकी जानकारी ब्लॉकचेन पर स्टोर की जाती है।
ब्लॉकचेन एक प्राइवेट नेटवर्क है, जो क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले लेनदेन को पब्लिक डोमेन पर मॉनीटर करता है। यानी कि ब्लॉकचेन पर किए गए लेनदेन कोई भी देख सकता है।
संभावनाएं
क्या हैं NFT से जुड़ी संभावनाएं?
पहले जिस तरह कलाकार कैनवस पर आर्टवर्क बनाते थे, बदलता दौर डिजिटल आर्टवर्क लेकर आया है। NFTs के साथ इन कलाकारों को कमाई का तरीका मिला है।
ये कलाकारी किसी वीडियो, तस्वीर, GIF, वीडियो गेम या एनिमेशन की शक्ल में हो सकती है।
हालांकि, NFTs के तौर पर खरीदे गए असेट्स की कीमत भविष्य में बढ़ेगी या नहीं, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।
फिलहाल यह ट्रेंड जोरों पर है और NFTs के लिए बोलियां लगाने वाले बढ़े हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे महंगे नॉन-फंजिबल टोकन की बात करें तो यह 10 सेकेंड का एक वीडियो है। इस वीडियो को मीपल नाम के आर्टिस्ट ने बनाया है, जिसका असली नाम माइक विंकलमैन है। यह वीडियो बीपल की ओर से बनाए गए कई आर्टवर्क्स का कंपाइलेशन वीडियो है।