मां बनने वाली हैं अभिनेत्री प्रणिता सुभाष, यूं दी खुशखबरी
अगर आपने प्रियदर्शन की पिछली कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' देखी होगी तो आपको इसका हिस्सा रहीं अभिनेत्री प्रणिता सुभाष तो याद ही होंगी। वह अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब एक बार फिर प्रणिता सुर्खियों में हैं। दरअसल, वह मां बनने वाली हैं और उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
पति के जन्मदिन पर दी गुड न्यूज
प्रणिता ने इंस्टाग्राम पर अपने पति नितिन राजू के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें दोनों का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। तस्वीरों में प्रणिता के चेहरे पर खुशी साफतौर पर झलक रही है। प्रणिता ने यह खुशखबरी पति के 34वें जन्मदिन पर दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए एंजल्स के पास हमारे लिए उपहार है।' एक तस्वीर में प्रणिता अपने पति की गोद में बेबी की सोनोग्राफी वाली तस्वीर थामे दिख रही हैं।
पिछले साल 30 मई को की थी प्रणिता ने शादी
प्रणिता-नितिन 30 मई, 2021 को अपने करीबियों के बीच शादी के बंधन में बंधे थे। 1 जून को प्रणिता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'हमें आप सबको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने 30 मई को शादी कर ली। हम माफी चाहते हैं कि हम अपनी शादी की फाइनल डेट नहीं बता पाए, क्योंकि आखिर तक हम खुद शादी की तारीख को लेकर आश्वस्त नहीं थे।'
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अभिनेत्री काजल अग्रवाल के घर भी जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। कन्नड़ फिल्म अदाकारा संजना घलरानी भी आजकल प्रेग्नेंट हैं। पिछले दिनों सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
साउथ में लोकप्रिय हैं प्रणिता
काम के मोर्चे पर बात करें तो प्रणिता कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'पोरकी' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और फिल्म 'बावा' से तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वह 'मसू एंगिरा मासिलामणि' जैसी कई सफल कमर्शियल तेलुगु और तमिल फिल्मों में दिखाई दीं। 2012 में उन्होंने कन्नड़ बायोपिक एक्शन फिल्म 'भीमा थीरादल्ली' में अभिनय किया। इस फिल्म को समीक्षकों ने बेहद सराहा था।
प्रणिता ने 'हंगामा 2' से रखा बॉलीवुड में कदम
'हंगामा 2' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। यही फिल्म थी, जिससे प्रणिता ने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की थी। फिल्म पिछले साल 23 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसमें प्रणिता की कास्टिंग पर प्रियदर्शन ने कहा था, "इस फिल्म के लिए कई लड़कियों ने ऑडिशन दिया, लेकिन जैसे ही प्रणिता ऑडिशन देने आईं, मैं तभी समझ गया कि वह मेरी इस फिल्म के लिए फिट होंगी।" प्रणिता को फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी देखा गया।