
तलाक के ऐलान के बाद आमिर-किरण का वीडियो वायरल, बोले- रिश्ते बदले, लेकिन हम साथ हैं
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान और किरण राव की शादीशुदा जिंदगी टूट गई है। जब लोगों को पता चला कि आमिर और उनकी पत्नी किरण ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है, तो प्रशंसक काफी भावुक हो उठे थे।
इस कपल ने साझा बयान जारी करके अपने अलगाव की जानकारी दी थी।
अब तलाक के ऐलान के बाद आमिर-किरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रशंसकों से अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं।
जानकारी
तलाक के ऐलान के बाद पहली बार सामने आया कपल
आमिर और किरण के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तलाक के ऐलान के बाद यह कपल पहली बार लोगों के सामने आया है।
आमिर ने इस वीडियो क्लिप में अपने तलाक के बारे में कहा, "आपको बहुत दुख हुआ होगा। शॉक लगा होगा लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं। हम एक ही परिवार हैं। हमारे रिश्ते में बदलाव आया है, लेकिन हम लोग एक-दूसरे के साथ ही हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए आमिर-किरण का वायरल वीडियो
Listen what Mr. Perfectionist and Kiran Rao said after getting divorced. #AamirKhan pic.twitter.com/5lXtwHIXo2
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) July 4, 2021
बयान
हमारे लिए दुआ कीजिए कि हम खुश हों- आमिर
इस वीडियो क्लिप में आमिर और किरण साथ बैठे हुए दिख रहे हैं। आमिर को किरण के हाथ में हाथ डाले हुए मुस्कुराते हुए देखा गया है।
आमिर ने आगे कहा, "पानी फाउंडेशन हमारे लिए मेरे बेटे आजाद की तरह है। हमलोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे। आप लोग हमारे लिए दुआ कीजिए कि हम खुश हों। बस यही कहना था।"
तलाक के ऐलान के बाद से ही आमिर और किरण सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं।
साझा बयान
कपल ने बयान जारी करके दी अलगाव की जानकारी
इस कपल ने बताया था, "15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था।"
उन्होंने आगे कहा था कि अब वे इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं।
पहली शादी
2002 में टूटी थी आमिर की पहली शादी
आमिर और किरण ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। आमिर और किरण की मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी। दोनों की जिंदगी में 2011 में सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद का आगमन हुआ था।
आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी। आमिर की यह शादी भी 16 साल तक चली थी और 2002 में उनका रीना से तलाक हो गया था।
रीना से आमिर के दो बच्चे बेटे जुनैद खान और बेटी आइरा खान हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर
आमिर अभी 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं।
वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। फिलहाल आमिर के पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।